बिना इंजन और ड्राइवर के अचानक ट्रैक पर चलने लगी ट्रेन, वीडियो देख लोग घबराए... आखिर कैसे चली ट्रेन?

पूरा मामला झारखंड के साहेबगंज स्थित बरहरवा का है. मालदा रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले बरहरवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन बिना इंजन के चलती नजर आई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

ट्रेन को चलाने के लिए इंजन (Train Running Without Engine and Driver)  का बहुत बड़ा योगदान होता है. मगर झारखंड में एक अजीब मामला देखने को मिला. यहां एक ट्रेन बिना ड्राइवर और इंजन के ही चल पड़ी. ट्रैन (Social Media Viral Video) जैसे ही पटरी पर चली तो एक बहुत बड़ा हंगामा हो गया. आस-पास के लोगों में खौफ हो गया,  पूरा मामला झारखंड के साहेबगंज स्थित बरहरवा का है. मालदा रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले बरहरवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन बिना इंजन के चलती नजर आई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, मालदा डिविजन के  बरहड़वा रेलवे स्टेशन के रैक लोडिंग रेलवे ट्रैक पर रविवार को बिना इंजन का मेंटेनेंस के चार बोगी का विशेष कोच पटरी पर दौड़ पड़ी. उसके पीछे पीछे एक मालगाड़ी का रैंक भी दौड़ रहे थे. घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार रैक लोडिंग रेलवे ट्रैक पर विगत 10 - 15 दिन पूर्व दो मालगाड़ी का डिब्बा खड़ी थी. उसी रेलवे ट्रैक पर मेंटनेंस के चार डिब्बा वाला  विशेष कोच  खड़ी थी. लगभग पांच बजे अपराह्न में एकाएक मालगाड़ी की डिब्बा चलना शुरू हो गया.

Advertisement

मालगाड़ी के डिब्बे को चलता देख रेलवे ट्रैक के अगल बगल में बसे ग्रामीणों ने हल्ला करते हुए किसी तरह से एक डिब्बे को रोकने में सफल रहे. वहीं मालगाड़ी के दूसरा डिब्बा ने रेलवे ट्रैक पर खड़ी मेंटनेंस के विशेष कोच को जोरदार धक्का मार जिससे मेंटनेंस के विशेष कोच आगे -  आगे और पीछे - पीछे  रेलवे पटरी पर दौड़ पड़ी.

Advertisement

बिना इंजन का यह विशेष कोच बरहड़वा - राजमहल रोड को क्रोस कर बरहड़वा स्टेशन की ओर चल पड़ी हालांकि प्लेटफार्म घुसने के पहले ही बिना इंजन का मेंटेनेंस के विशेष कोच और मालगाड़ी का डिब्बा रूक गई. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

Advertisement

बिना इंजन के ही मेंटनेंस के विशेष कोच और मालगाड़ी के डिब्बे पटरी दौड़ने से बड़ा हादसा होने से टल गया.अगर उसी वक्त बरहड़वा - साहिबगंज रेलखंड पर अगर कोई पैसेंजर ट्रेन गुजरती तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था. इधर बरहड़वा नगरवासियों ने मालदा डिविजन के जीएम से उक्त मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया गया है.

Advertisement

इधर इस मामले के संबंध में पूछे जाने पर बरहड़वा स्टेशन प्रबंधक निरंजन कुमार भगत ने बताया कि ढलान की वजह से स्वत: ट्रेन का डिब्बा बिना इंजन का पटरी पर चल पड़ी. किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
 

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya