'मोदी जी की बेटी' फिल्म का ट्रैलर हुआ वायरल, अनोखे अंदाज़ में सुर्खियां बटोर रही है ये फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर है. इस फिल्म का ट्रैलर देखने के बाद आप ज़रूर इसे देखना पसंद करेंगे. फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है. रिलीज़ होने से पहले ही इस फिल्म ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

यूं तो भारत में कई फ़िल्में बनती हैं, जो बेहतरीन होती हैं. मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फिल्म सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म का नाम  'मोदी जी की बेटी' है. कुछ दिन पहले यही हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर है. इस फिल्म का ट्रैलर देखने के बाद आप ज़रूर इसे देखना पसंद करेंगे. जिस तरह से ये फिल्म चर्चा का विषय बना हुआ है, उस आधार पर कह सकता हूं कि इस फिल्म को कम से कम 4 स्टार तो मिलनी ही चाहिए. फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है. रिलीज़ होने से पहले ही इस फिल्म ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. 

ट्रैलर देखें

ट्रैलर देखकर आप समझ ही गए होंगे की कि इस फिल्म की कहानी क्या है. इस फिल्म में देखा जा सकता है कि दो आतंकवादियों ने एक लड़की को किडनैप कर लिया है. इन आतंकवादियों को लगता है कि वो पीएम मोदी की बेटी है. किडनैप करके वो भारत से कश्मीर की मांग करेंगे. हालांकि, इन बेवकूफ आतंकवादियों को पता ही नहीं है कि पीएम मोदी की कोई बेटी नहीं है. इस फिल्म में आपको कॉमेडी देखने को मिलेगी. इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोर ली है.

जानकारी के लिए बता दें कि 'मोदी जी की बेटी' के रूप में अवनी मोदी ने फ़िल्म में शानदार अभिनय किया है. अपनी कॉमिक टाइमिंग से अवनी ने बता दिया है कि वो कितनी आसानी से लोगों को हंसा सकती हैं.  इस फ़िल्म की मुख्य हीरोइन, फिल्म‌ की लेखिका और को-प्रोड्यूसर अवनी मोदी ने अपने निजी ज़िंदगी की एक मज़ेदार घटना से प्रेरित होकर इस फ़िल्म का ताना-बाना बुना है और इसे बड़े ही रोमांचक ढंग से बड़े पर्दे पर पेश किया है.

आतंकवादियों के रोल में पितोबश त्रिपाठी और विक्रम कोच्चर ने भी कमाल किया है. पाकिस्तानी आर्मी के जनरल के रोल में तरुण खन्ना भी खूब जंचे हैं. ये फ़िल्म के डायरेक्टर एडी सिंह के निर्देशन का ही कमाल है कि यह फ़िल्म कहीं भी बोर नहीं करती है. उम्मीद है कि दर्शकों को अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी.

Featured Video Of The Day
Rao Inderjeet Yadav Interview: Elvish Yadav और Fazilpuria पर किसने कराई फायरिंग? | NDTV Exclusive