यूं तो इस वक्त देश में कई फिल्में बनती हैं, मगर कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो दिल में जगह बना लेती हैं. अभी हाल ही में यूट्यूब पर एक फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जो काफी चर्चा में है. इस फिल्म का ट्रैलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस फिल्म का नाम 'शैडो असैसिंस' है. इसकी कहानी थोड़ी अलग है. यह फिल्म 9 दिसंबर को लॉन्च होगी. दरअसल, 'शैडो असैसिन्स' असम की 'गुप्त हत्याओं' पर प्रकाश डालती है. जो उत्तर-पूर्वी राज्यों के इतिहास में सबसे काले दौर को चिह्नित करती है. यह वह समय था जब नकाबपोश हथियारबंद, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा से हमदर्दी रखने वाले लोगों के घरों पर धावा बोल उन्हें उठा लेते थे.
देखें ट्रेलर
1998 से 2001 के बीच रातों में दरवाजों पर भयावह दस्तक लोगों के लिए मौत का सबब बन गई थी जिसमें 1,100 से अधिक निर्दोष लोगों की जान गई. 2005 में, इन मामलों की जांच के लिए न्यायमूर्ति के.एन. सैकिया जांच आयोग का गठन किया गया. दो साल बाद, इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की.
पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में गहन जानकारी चाहते हैं तो ये फिल्म आपके मतलब की है. इसकी कहानी सबसे अलग है. इस फिल्म में अनुराग सिन्हा और मिष्टी चक्रवर्ती के साथ हिंदी, बंगाली और असमिया फिल्म के कई कलाकार शामिल हैं.
फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है. सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को 50 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म की कहानी संस्पेंस और थ्रिलर से भरी है. लोगों को ये कहानी बहुत ही पसंद आने वाली है.