खेलते हुए बच्चे की खिलौने ने की ऐसी नकल, बेचारे का रो-रोकर हुआ बुरा हाल - देखें Funny Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चे का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. खेलते हुए बच्चे की खिलौने ने शानदार अंदाज में नकल (Toy Copied Child While Playing) की, जिसके बाद उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
खेलते हुए बच्चे की खिलौने ने की ऐसी नकल, 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया यह Funny Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चे का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी. खेलते हुए बच्चे की खिलौने ने शानदार अंदाज में नकल (Toy Copied Child While Playing) की, जिसके बाद उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई. इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि टॉकिंग रैबिट टॉय के सामने बच्चे खेल रहा है. जैसे ही बच्चा हंसता है, तो रैबिट भी हंसने लगता है. देखकर बच्चा घबरा जाता है और बुरी तरह रोने लगता है. उसके बाद खिलौना रोने की भी नकल करने लगता है. उसके परिजन कैमरे पर यह रिकॉर्ड करते हैं. जिसको इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है.

देखें Video:

इस वीडियो को musical_beats_04 नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसके अब तक 5 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए. 

एक यूजर ने लिखा, 'देखकर मेरी हंसी अभी तक नहीं रुक रही है. बेहतरीन वीडियो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बहुत मजेदार वीडियो है. शेयर करने के लिए शुक्रिया.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'आगे जाकर बच्चा इस खिलौने का क्या हालत करेगा. यह देखकर काफी मजा आएगा.'

Featured Video Of The Day
'अजातशत्रु' Atal Bihari Vajpayee से Congress ने भी सीखा. 100वीं जयंती पर विशेष चर्चा | Hot Topic