आपने अब तक सड़कों पर या फिर चलते वाहनों पर लोगों को आपस में भिड़ते देखा होगा, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में कुछ लोगों को बीच नदी में बोट पर बैठकर चप्पुओं से लड़ते देखा जा रहा है, जिन्हें देखकर यूजर्स भी हैरान हैं. यह वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश का बताया जा रहा है, जहां रिवर राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
गो प्रो कैमरा बना विवाद का कारण
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि, यह घटना शनिवार को हुई जब उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा में रिवर राफ्टिंग के दौरान कुछ पर्यटकों में आपस में बहस हो गई, जिसके बाद कुछ लोगों को चप्पुओं से एक-दूसरे हमला करते हुए देखा गया. विवाद का कारण गो प्रो कैमरे को बताया जा रहा है. इस लड़ाई का वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'कल ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के दौरान राफ्टर्स के बीच हिंसक झड़प हो गई.'
यहां देखें वीडियो
जान बचाने के लिए गंगा में कूदा शख्स
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति राफ्टिंग पैडल (चप्पुओं) से दूसरे शख्स पर बार-बार हमला करता नजरल आ रहा है. वहीं हमले से बचने के लिए तीन व्यक्तियों को गंगा नदी में कूदते देखा जा रहा है. इस बीच दूसरे राफ्ट वाले उनकी सहायता करते हैं और उन्हें खींचकर अपनी राफ्ट में ले जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो ब्रह्मपुरी का बताया जा रहा है. बता दें कि, ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. यही वजह है कि, यहां देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक पहुंचते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे मामले पर टिहरी गढ़वाल एसपी नवनीत भुल्लर ने कहा कि, ऋषिकेश में कल रिवर राफ्टिंग के दौरान राफ्टरों के बीच हिंसक झड़प की जानकारी मिली है. पुलिस घटना की जांच कर रही है, जिसके बाद इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने हंगामा कर रहे पर्यटकों को जिम्मेदार ठहराया. एक यूजर ने लिखा, 'ये बदमाश कौन हैं? ऐसा लगता है कि ये गैंगस्टर अपनी प्रतिद्वंद्विता के कारण हिंसक हो गए हैं.'
ये भी देखें- Cannes संपन्न, Aishwarya-Aaradhya, Sara Ali Khan लौटे मुंबई