2021 में देखे गए Top 5 दुर्लभ पशु-पक्षी, जिन्हें देखने के बाद आप कहेंगे- कुदरत का करिश्मा!

ये पृथ्वी बहुत ही सुंदर है. यहां कई जीव-जंतु रहते हैं. कई जीव जंतु इतने प्यारे होते हैं कि वो दुर्लभ हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर कई दुर्लभ जीव-जंतु देखने को मिले हैं. जो बेहद सुंदर और आकर्षक हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

ये पृथ्वी (Mother Earth) बहुत ही सुंदर है. यहां कई जीव-जंतु (Animals) रहते हैं. कई जीव जंतु इतने प्यारे होते हैं कि वो दुर्लभ हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media Trending) पर कई दुर्लभ जीव-जंतु देखने को मिले हैं. जो बेहद सुंदर और आकर्षक हैं. 2021 में कई दुलर्भ पशु-पक्षी देखने को मिले. कुछ बड़े उदाहरण यहां मौजूद हैं: सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरे बहुत ज्यादा वायरल हुई हैं.

1. मंदारिन बत्तख, असम

मंदारिन बत्तख को आखिरी बार 1902 में देखा गया था. ये बेहद सुंदर है.

2. Common Palm Civet, ओडिशा


ये बेहद दुर्लभ और सुंदर जानवर है. ओडिशा के सतकोसिया टाइगर रिज़र्व में 129 साल बाद एक दुर्लभ जानवर Common Palm Civet नज़र आया. 1891 में ये भारत में देखा गया था.

3. दो सिर वाला सांप, उत्तराखंड


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कलसी फ़ॉरेस्ट डिवीज़न में 2 सिर वाला सांप देखा गया. सांप लगभग डेढ़ फ़ीट लंबा था. वैसे ये दो सिर वाला सांप बेहद ख़तरनाक है.

4. सफ़ेद हॉग हिरण, असम

असम के काज़ीरंगा नेशनल पार्क में पहली बार दुर्लभ सफ़ेद हॉग हिरण (White Hog Deer) देखा गया. एलबाइनो हॉग हिरण को नेशल पार्क के कोहोरा क्षेत्र में देखा गया. 

5. गुलाबी तेंदुआ, राजस्थान


भारत में इंसानों और तेंदुए के संघर्ष की ख़बरें आती रहती हैं. लेकिन पहली बार एक गुलाबी रंग का तेंदुआ देखा गया.  दक्षिण राजस्थान में पहली बार गुलाबी तेंदुआ (Pink Leopard) देखा गया.

Featured Video Of The Day
Fake News पर लगाम रखने की ज़िम्मेदारी Digital Media Platforms की हो : Ashwini Vaishnaw
Topics mentioned in this article