साल 2024 में इन सेलिब्रिटी को लोगों ने किया इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो, इन्होंने लूट ली सारी लाइमलाइट

क्या आप जानते हैं कि साल 2024 शुरू होने से अब तक इस साल किस सेलिब्रिटी को सबसे ज्यादा फॉलो किया गया है. देखें कौन हैं इस लिस्ट के टॉप 10 सेलिब्रिटी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विराट कोहली है इंस्टाग्राम पर सबसे अधिल फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर.

इंस्टाग्राम सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ मीडियम है, जिस पर ढेरों सेलिब्रिटी भी मौजूद हैं. अपने फेवरेट सेलिब्रिटी को जानने के लिए यूजर्स ज्यादा से ज्यादा उनके अकाउंट को लाइक करते हैं और फॉलो भी करते हैं. सेलिब्रेटी भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं कि, वो फैन्स को अपने पोस्ट से इंगेज कर सकें. यही वजह होती है कि, किसी भी सेलिब्रिटी को लोग फॉलो करते हैं. क्या आप जानते हैं कि साल 2024 शुरू होने अब तक इस साल किस सेलिब्रिटी को सबसे ज्यादा फॉलो किया गया है. मोस्ट फॉलोवड सेलिब्रिटी की बात आती है तो विराट कोहली का नाम सबसे पहले जहन में आता है. चलिए आज आपको बताते हैं कि कौन हैं इस लिस्ट के टॉप 10 सेलिब्रिटी और विराट कोहली कहां जगह बना सके हैं.

ये हैं टॉप 10 सेलिब्रिटी

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है खुद इंस्टाग्राम का, जो कि नंबर पर बने हुए हैं. इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट के 672 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा अगर टॉप टैन सेलिब्रिटी की बात करें तो टॉप पर हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जिनके 629 मिलियन, दूसरे नंबर पर हैं लियोनल मेसी जिनके 502 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर है सेलेना गोमेज, फिर काइली जेनर, ड्वेन जॉनसन, एरियाना ग्रांडे, किम कार्दशियन, बियॉन्से नॉलेस, कोले कार्दशियन और दसवें नंबर पर हैं केंडल जेनर.

किस नंबर पर हैं विराट कोहली?

विराट कोहली की सिर्फ क्रिकेट फैन्स के बीच ही नहीं इंस्टाग्राम पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वो एक समय इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी रहे हैं. वो इंडिया सहित एशिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं. उनके इस साल 268 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फॉलोअर्स के इस नंबर के साथ वो 16वें पायदान पर हैं. इसके अलावा एशिया और भारत के वो सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. इसके अलावा एथलीट्स की बात करें तो वो तीसरे नंबर पर आते हैं.

Advertisement

ये भी देखें- Sodhi Returns: Tarak Mehta फेम सोढ़ी की घर वापसी, बताई गायब होने की वजह

Featured Video Of The Day
Bullet Train: जल्द समुद्री सुरंग में दौड़ेगी High Speed Train, Ashwini Vaishnaw ने क्या कहा...