कार की पिछली सीट को निकालकर फिट कर दिया कमोड, वीडियो देख लोग बोले- स्पीड ब्रेकर लगा तो..

वायरल वीडियो में एक शख्स ऐसी कार दिखाता नजर आ रहा है, जिसके अंदर कमोड यानी वेस्टर्न टॉयलेट फिट है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'अगर स्पीड ब्रेकर आएगा तो ये जुगाड़ बर्बाद हो जाएगा.'

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कार में टॉयलेट सीट का देसी जुगाड़ देख लोगों ने पकड़ लिया सिर, कहा- भाई ऐसी भी क्या जरूरत है

Toilet Seat In Car: कहते हैं, आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. जरूरत पड़ने पर इंसान किसी भी ऐसी चीज का निर्माण कर सकता है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. दुनियाभर में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है, जो अपने टैंलेट और देसी जुगाड़ की मदद से लोगों को हैरत में डाल देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपको हैरानी भी होगी और आपके जहन में कई सवाल भी उठेगें. वीडियो में एक शख्स एक ऐसी कार दिखाता नजर आ रहा है, जिसके अंदर कमोड यानी वेस्टर्न टॉयलेट फिट है.

यहां देखें वीडियो

कार में टॉयलेट सीट (Toilet seat in car viral video)

यूं तो इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो रोजाना सामने आते रहते हैं, जिसमें गाड़ियों के अंदर आप बाथरूम, बिस्तर जैसी सुविधाएं देख सकते हैं. देखा जाए तो आज के दौर में कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपनी वैन या कार को घर बना लेते हैं, जिसमें जरूरत की सारी चीजें पहले से मौजूद होती हैं, लेकिन ऐसी गाड़ियां भारत में कम ही देखने को मिलती हैं. हाल ही में एक ऐसे ही शख्स का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी फॉर्च्यूनर में लगा कमोड (वेस्टर्न टॉयलेट) दिखाता नजर आ रहा है. 

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो (Toilet in fortuner viral video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @desimojito नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखा जा सकता है कि, काले रंग की कार में टॉयलेट सीट को फिट की गई है. देखा जा सकता है कि, कैसे गाड़ी की पिछली सीट को हटाकर एक छोटी गुफा जैसे आकार का शेड बनवाया है, जिसके अंदर वेस्टर्न टॉयलेट सीट लगा हुई है. वीडियो में शख्स अंदर बैठकर भी दिखाता है. इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है, जिसे देखकर यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आखिर टॉयलेट के अंदर चार्जिंग सॉकेट लगाने की क्या जरूरत थी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर स्पीड ब्रेकर आएगा तो ये जुगाड़ बर्बाद हो जाएगा.'

Featured Video Of The Day
अस्थमा पूरी तरह क्यों ठीक नहीं हो सकता? डॉक्टर ने क्या कहा जानिए