महान सेनानी चंद्रशेखर आजाद की आज पुण्यतिथि है, सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं

महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाबरा गांव में हुआ था. उनका पूरा नाम चंद्रशेखर तिवारी था. उन्होंने देश के लिए अपना नाम चंद्रशेखर आज़ाद रख लिया था. देशवासी सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

देश के महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का नाम आज भी बड़े गर्व से लिया जाता है. आज उनकी पुण्यतिथि है, इस मौके पर देश और दुनिया के लोग सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं. 27 फरवरी 1931 को वह अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. उनकी शहादत को आज भी देशवासी बड़ी शान से देखते हैं. कहा जाता है कि वह आजादी के लिए इतना दीवाने थे कि जब वह महज 15 साल के थे, तो गांधीजी से प्रभावित होकर उनके असहयोग आंदोलन में शामिल हो गए थे. उन्होंने देश को आज़ाद करने का सपना देखा था. कहा जाता है कि जज को उन्होंने एक बार बताया था कि उनका नाम आज़ाद है, पिता का नाम स्वतंत्रता और घर का पता जेल है.

महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाबरा गांव में हुआ था. उनका पूरा नाम चंद्रशेखर तिवारी था. उन्होंने देश के लिए अपना नाम चंद्रशेखर आज़ाद रख लिया था. देशवासी सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं.

कुमार विश्वास ने उन्हें याद किया है

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने उन्हें याद किया है

Advertisement

इलाहाबद का वो पेड़ जहां वे शहीद हुए थे

Advertisement

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी श्रद्धांजलि दी

Advertisement

पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी उन्हें याद किया

कहा जाता है कि चंद्रशेखर आजाद दिल से अपने वतन से प्यार करते थे. आज़ाद भारत में रहना चाहते थे. आज उनकी शहादत के कारण ही हम स्वतंत्र हैं. ऐसे वीर को दिल से सलाम.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan का Discharge Video ट्वीट कर Sanjay Nirupam ने उठाए सवाल पूछा, 5 दिन में इतना Fit?