तैरना सिखाने के लिए महिला ने मासूम को पूल में फेंका, VIDEO देख उड़ जाएंगे होश

Viral Video Of Pool Baby: हाल ही में इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में एक महिला मासूम से बच्चे को अपनी गोद से सीधे पूल के पानी में फेंकती नजर आ रही है, जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान हैं. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, महिला स्विमिंग इंस्ट्रक्टर है, जो बच्चे को तैरना सीखा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Miracle Baby Survives Pool Water: सोशल मीडिया पर रोजाना तरह-तरह के वीडियोज सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर डर के मारे आपकी भी रूह कांप जाएगी. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक महिला मासूम से बच्चे को अपनी गोद से सीधे पूल के पानी में फेंक देती है. वीडियो में आगे जो हुआ उसे देखकर यकीनन आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिरकार महिला ने ऐसा क्यों किया. 

यहां देखें वीडियो

वीडियो में एक महिला एक छोटे से क्यूट से बच्चे को स्विमिंग सिखाने के लिए उसे बाहर से सीधा पानी के अंदर पूल में फेंक देती है. इसके बाद महिला में पानी के अंदर चली जाती है और बच्चे को हाथ के इशारे से ऊपर बुलाने लगती है. वीडियो में आप देखेंगे कि, बच्चा भी ऊपर फ्लोट करने लगता है, जिसके बाद महिला बड़े ही प्यार से बच्चे को बाहों में उठा लेती है. वीडियो को शुरुआत में देखने पर ऐसा लगता है, मानो महिला की इस हरकत के चलते बच्चा डूब जाएगा, लेकिन अगले ही पल बच्चा ऊपर की ओर तैरता नजर आता है. वीडियो को देखने के बाद यकीनन किसी के भी होश उड़ जाएंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @perspectivewow नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, महिला स्विमिंग इंस्ट्रक्टर है, जो बच्चे को तैरना सीखा रही है. इस वीडियो को अब तक1.8 मिलियन बार देखा जा चुका है, जबकि 18 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Supreme Court में Dog Lovers की बड़ी जीत पर शर्तें लागू | देख लें ये नियम