आमलोगों को ख़तरों से बचाने के लिए वैज्ञानिकों ने बनाया ख़ास कॉकरोच, जो रिमोट और सोलर पावर से चलता है

यह डिवाइस एक बटन से संचालित होगा. इसमें रिचार्जेबल बैटरी लगी होगी, जो खुद चार्ज होकर काम करेगी. इसकी मदद से प्राकृतिक आपदा के समय की स्थिति को आसानी से समझा जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यह डिवाइस एक बटन से संचालित होगा.

वैज्ञानिकों की एक अंतर्राष्ट्रीय टीम ने रिमोट से चलने वाले कॉकरोच का निर्माण किया है. इस कॉकरोच का काम आपदा की स्थिति को भांप कर रिपोर्ट बना कर टीम को देना है. यह कॉकरॉच सोलर से चलेगा. CNET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस डिवाइस की मदद से बुरे वक्त (प्राकृतिक आपदा) के बाद की स्थिति को जानने और समझने के लिए उपयोग में लाया जाएगा. यह डिवाइस पिछली डिवाइस से 50 गुना ज्यादा डाटा देने में सक्षम है.

npj Flexible Electronics जर्नल में इस विषय पर एक रिसर्च पब्लिश हुई है. शोध के अनुसार इस कॉकरोच का नाम साइबॉर्ग है. यह सोलर पैनल से चलने वाला है.

ये काम कैसे करेगा?

यह डिवाइस एक बटन से संचालित होगा. इसमें रिचार्जेबल बैटरी लगी होगी, जो खुद चार्ज होकर काम करेगी. इसकी मदद से प्राकृतिक आपदा के समय की स्थिति को आसानी से समझा जा सकता है. 

cyborg insects की मदद से आपदा के समय, किसी को खोजने के समय मदद ली जा सकती है. इस डिवाइस को भविष्य में और भी अडवांस किया जा सकता है. शुरुआत में इस डिवाइस की मदद से कई चीज़ों पर काम किया जा सकता है. सोलर पैनल की मदद से इस डिवाइस को रिचार्ज किया जा सकता है.


 

Featured Video Of The Day
Salman Khan News: सलमान खान का ये बयान क्यों इतना वायरल? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon