विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए शख्स ने लोगों के सिर पर नारियल रखकर तोड़ने लगा, फिर हुआ कुछ ऐसा...

केवी सैदालवी इससे पहले 42 नारियल तोड़ने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. 4 फरवरी 2023 को उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया था. अब 68 नारियल तोड़ कर रिकॉर्ड कायम किया है. सोशल मीडिया पर इनके इस अनोखे रिकॉर्ड के लिए बधाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. कोई लगातार हंसते रहता है तो कोई लगातार जगते रहता है. कुछ लोग नाक से कंप्यूटर टाइप कर विश्व रिकॉर्ड बनाते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं तो किसी के सिर पर नारियल रखकर उसे तोड़ते हैं फिर विश्व रिकॉर्ड बनाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कई लोगों के सिर पर नारियल रखकर उसे तोड़ रहा है. शख्स ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि विश्व रिकॉर्ड कायम कर सके. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स नारियल को लगातार तोड़ रहा है. थोड़ी सी भी गलती से किसी भी इंसान का सिर फूट सकता है. ऐसे में बिना डर के शख्स लगातार सभी नारियल तोड़कर विश्व रिकॉर्ड कायम कर लेता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- केवी सैदालवी लगता है कि अपना रिकॉर्ड तोड़ देंगे... सिर पर नारियल तोड़ने का, लोगों का सिर नहीं फोड़ने का.

केवी सैदालवी इससे पहले 42 नारियल तोड़ने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. 4 फरवरी 2023 को उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया था. अब 68 नारियल तोड़ कर रिकॉर्ड कायम किया है. सोशल मीडिया पर इनके इस अनोखे रिकॉर्ड के लिए बधाई दे रहे हैं.
 

Featured Video Of The Day
Bihar की Women Voter बनेंगी 'गेम चेंजर'! NDA के 10 हजार 'कैश वादे' के जवाब में RJD का नया दांव