हीरो बनने के लिए स्पाइडर मैन ने पूल में लगा दी छलांग फिर सांस फूलने से निकलने लगी जान

स्पाइडर मैन का एक ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गलती से पूल में छलांग लगा कर मुसीबत को दावत दे देता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

स्पाइडर मैन का कैरेक्टर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कॉमिक कैरेक्टर्स में शामिल है. खासकर बच्चे इस कैरेक्टर के दीवाने हैं. अक्सर बच्चों को खुश करने के लिए पार्टी में स्पाइडर मैन को बुलाया जाता है. कभी कभी फैमिली मेंबर ही स्पाइडर मैन की ड्रेस पहन लेते हैं. लेकिन लोगों को मुसीबत से बचाने वाला स्पाइडर मैन ही अगर परेशानी में फंस जाए तब आखिर क्या होगा. स्पाइडर मैन का एक ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है.

पूल में लगाया जंप
Non aesthetic नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में पार्टी में कुछ लोग पूल में मजे करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच स्पाइडर मैन की ड्रेस पहना व्यक्ति पूल में छलांग लगा देता है. पहले तो पूल के लोग उसे देख कर हंसते हैं और उस पर पानी उछालते हैं लेकिन जल्दी ही स्पाइडर मैन परेशान होने लगता है क्योकि सूट के कारण उसे सांस लेने में परेशानी होने लगती है. कुछ लोगों की मदद से वह पूल से बाहर निकलता है और लोग उसके सूट को चेहरे से हटाने की कोशिश करने लगते हैं. वीडियो का कैप्शन है, स्पाइडर मैन ने गलती से पानी में छलांग लगाया.

स्पाइडर मैन के फनी वीडियोज की बाढ़
9 दिसंबर को एक्स पर शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 17 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं जबकि 37 हजार लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में स्पाइडर मैन के वीडियो की भरमार है. यूजर्स ने स्पाइडर मैन से जुड़े फनी वीडियो पोस्ट किए हैं. एक यूजर ने कमेंट्स सेक्शन में वीडियो पोस्ट कर लिखा, यह स्पाइडर मैन तो लगभग मर ही चुका था. एक अन्य यूजर ने लिखा, दूसरों की जान बचाना आसान है पर अपनी बचाए रखना जरूरी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...