टीना डाबी और उनके पति ने बीच पर लिया छुट्टियों का आनंद, देखें तस्वीरें

आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने अपने पति प्रदीप गांवडे के साथ बीच पर छुट्टियां मनाईं. साथ ही टीना डाबी ने जैसलमेर कलेक्टर बनने के बाद भी अपनी फोटोज पोस्ट की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
टीना डाबी ने डॉ प्रदीप गावंडे से अप्रैल में राजस्थान में एक निजी समारोह में शादी की थी.
नई दिल्ली:

भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) की अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) ने अपने गोवा वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. टीना और उनके पति प्रदीप गावंडे (Pradeep Gawande) ने बीच डेस्टिनेशन पर जाने के लिए ब्रेक लिया था. हॉलिडे एलबम में इस खुशहाल कपल के साथ ही उनके दोस्त शामिल हैं. 

टीना डाबी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की हैं. 

टीना डाबी ने अपने साथी अधिकारी डॉ प्रदीप गावंडे से अप्रैल में राजस्थान में एक निजी समारोह में शादी की थी. कथित तौर पर दोनों महामारी के दौरान मिले थे. 

डाबी ने हाल ही में शादी समारोह की झलकियां भी साझा की थी. तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, "आखिरकार, मेरी शादी का एलबम आ गया. उन यादगार दिनों को आप सभी के साथ साझा करते हुए खुशी हो रही है."

Advertisement

टीना डाबी की गोवा में छुट्टियों की तस्वीरें राजस्थान के जैसलमेर जिले के कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभालने से कुछ दिन पहले आई थीं. वह पहले जयपुर में तैनात थीं. डाबी ने नए कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद भी कुछ फोटोज साझा की हैं. साथ ही लिखा, "आज जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट जैसलमेर के रूप में ज्वाइन किया."

टीना डाबी ने 2015 में सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष रैंक हासिल की थी. ​​वह सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने ावली पहली दलित हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar NDA में Seat Sharing पर कैसे बनी सहमति, जानें INSIDE STORY | Syed Suhail | Bihar Elections
Topics mentioned in this article