कार पार्क करने के लिए लड़की ने की इतनी माथापच्ची, TikTok Video देख छूटी लोगों की हंसी - आप भी देखिए...

एक लड़की ने कार पार्क करने के लिए बहुत माथापच्ची (Woman Struggles With Parallel Parking) की. टिकटॉक पर वीडियो (TikTok Video) शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो गया. वीडियो को देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कार पार्क करने के लिए लड़की ने की इतनी माथापच्ची, बार-बार देखा जा रहा TikTok Video

एक लड़की ने कार पार्क करने के लिए बहुत माथापच्ची (Woman Struggles With Parallel Parking) की. टिकटॉक पर वीडियो (TikTok Video) शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो गया. वीडियो को देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं. एक लड़की दो कारों के बीच में कार पार्क करने की कोशिश कर रही थी. उनको कार पार्क करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. उनको कई बार कार को अंदर-बाहर करते देखा गया. वो ठीक से अपनी कार को पार्क नहीं कर पा रही थीं.

वहां एक अन्य महिला अपने कुत्ते को घुमा रही थी. वो लड़की को पार्किंग के लिए परेशान होते देखती रहीं. कुछ देर बाद उन्होंने अपना कुत्ता उठाया और चली गईं. लड़की कार से बाहर निकली और कदम से कार के साइज को नापने लगी. फिर पार्किंग की ओर उनको चलते देखा गया. फिर दूसरी महिला आई और उसने लड़की की मदद की. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कार के पीछे खड़ी होती हैं और उनको गाइड करती हैं. गाड़ी को सही पार्क करने के बाद लड़की ने उनको गले लगाया और शुक्रिया कहा. फिर जो हुआ, उसको देखकर आप भी हंस पड़ेंगे. गाइड कर रही महिला पिछली कार में बैठती है और निकल जाती हैं. 

देखें Video:

इस वीडियो को टिकटॉक पर @richilbeata यूजर द्वारा शेयर किया गया था. ट्विटर पर इस वीडियो को 12 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 9.4 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 4 लाख से ज्यादा लाइक्स और लाख से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express