घर पर अकेले TikTok वीडियो बना रहा था शख्स, पीछे से दिखी ऐसी परछाई कि डर गए लोग... देखें Viral Video

TikTok Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर डांस (Dance) करते हुए एक शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह वीडियो वायरल होने के पीछे का कारण इस शख्स का डांस नहीं बल्कि डांस के दौरान एक परछाई का दिखना है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
घर पर अकेले TikTok वीडियो बना रहा था शख्स, पीछे से दिखी ऐसी परछाई कि डर गए लोग

इन दोनों सोशल मीडिया (Social Media) पर डांस (Dance) करते हुए एक शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह वीडियो वायरल होने के पीछे का कारण इस शख्स का डांस नहीं बल्कि डांस के दौरान एक परछाई का दिखना है. दरअसल पूरी बात यह है कि एक टिकटॉक (Tiktok) यूजर जिनका नाम रुबेन क्यूब है उन्होंने अपना डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मैं घर में अकेला हूं और मैंने खुद से डांस करते हुए रिकॉर्डिंग की है. लेकिन इस डांस वीडियो को देखने के बाद जो हकीकत सामने आई है वह काफी अजीबोगरीब है.

इस वीडिया को आप अंत तक देखेंगे तब आपको पता चलेगा कि यह शख्स जब डांस करता रहता है तब उसके पीछे घर की सीढी दिख रही है और कुछ देर बाद उस सीढी पर एक परछाई दिखती है सिर्फ इतना ही नहीं कुछ देर के बाद वह परछाई गायब हो जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किये हैं. एक यूजर ने लिखा अचानक से एक सिर आ जाता है तो वहीं एक यूजर ने कहा की बंदर की परछाई थी.

देखें Video:

@reubix_cube

lmao i'm home alone so i learned a tiktok dance. lov u doja but what has my life come to? ##musiclives ##positivevibes ##sayso ##qurantine ##boredathome

♬ Say So - Doja Cat
Advertisement

बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर होते ही इस वीडियो को अबतक 60 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं इसपर 8,000 लोग कमेंट कर चुके हैं. कई यूजर इस वीडियो में दिखने वाली परछाई के ऊपर बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक ने लिखा भूत था , तो दूसरे ने कहा कोई जानवर आ गया. अब तक इस पर हजारों कमेंट आ चुके हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने कहा इस  वीडियो को देखने के बाद मुझे चिंता हो गई कि क्या यह सच हैं कोई सिर झुकाकार यह डांस देख रहा है. एक यूजर ने कहा आपके घर के बेसमेंट में भूत है.

Advertisement

वहीं कई यूजर ने कहा कि यह शख्स झूठ बोल रहा है कि वह घर में अकेला रहता है.

सारे कमेंट को जवाब देते हुए रूबेन ने लिखा, जब यह वीडियो मैंने खुद देखी तो मुझे पूरी रात नींद नहीं आई. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास कोई पालतू जानवर नहीं है और न ही वह शहर के बीच में रहते हैं बल्कि उन्होंने साफ कहा कि उनका घर एक कब्रिस्तान के पास है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Speech: Adampur Air Base से पीएम मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी
Topics mentioned in this article