टिकटॉक (TikTok) की पॉपुलेरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. टिकटॉक पर कई पॉपुलर स्टार्स (TikTok Top 10 Celebrities) अपना अकाउंट बना चुके हैं. 2019 में भी कई सेलेब्स टिकटॉक पर आए और यहां भी फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे. इस साल हॉलीवुड स्टार्स विल स्मिथ, माइली साइरस और द रॉक टिकटॉक से जुड़े और उनके वीडियो खूब वायरल हुए. WWE स्टार रह चुके द रॉक (The Rock) हॉलीवुड एक्टर बन चुके हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भारत में भी अच्छी खासी है. टिकटॉक ने टॉप-10 सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की है, जो साल 2019 में चर्चा का विषय बने रहे. आइए देखते हैं कौन है इस लिस्ट में...
TikTok Top 10 Celebrities 2019
1. विल स्मिथ (11 मिलियन फैन्स)
2. माइली साइरस (2.2 मिलियन फैन्स)
3. द रॉक (6.2 मिलियन फैन्स)
4. होवी मंडेल (4.3 मिलियन फैन्स)
5. टेरी क्रूज (2 मिलियन फैन्स)
6. सेलेना गोमेज (14.6 मिलियन फैन्स)
7. अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर (1.7 मिलियन फैन्स)
8. स्टीव हर्वे (1.8 मिलियन फैन्स)
9. पोस्ट मलोने (2 मिलियन फैन्स)
10. शॉन जॉनसन (3.83 लाख फैन्स)