TikTok Top 10 Artists: कुत्ता चलाता है कार और ऐसे उड़ाता है नोट, देखें Viral Video

टिकटॉक (TikTok) पर इस साल कई आर्टिस्ट चर्चा में रहे. कई लोगों को टिकटॉक के जरिए स्टार्डम मिला, जिसमें 6 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली आर्टिस्ट भी शामिल हैं. प्रतिभाशाली सिंगर्स ने टिकटॉक का सहारा लिया और खुद को दुनिया के सामने बेस्ट साबित किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
TikTok Viral: कुत्ता चलाता है कार और ऐसे उड़ाता है नोट, देखें Video

टिकटॉक (TikTok) पर इस साल कई आर्टिस्ट चर्चा में रहे. कई लोगों को टिकटॉक के जरिए स्टार्डम मिला, जिसमें 6 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली आर्टिस्ट भी शामिल हैं. प्रतिभाशाली सिंगर्स ने टिकटॉक का सहारा लिया और खुद को दुनिया के सामने बेस्ट साबित किया. इस लिस्ट में टॉप पर मारिया कैरी भी शामिल हैं, जिनको क्वीन ऑफ टिकटॉक का टैग दिया गया है. 6 बार ग्रैमी अवॉर्ड सिंगर का 'ओबसेस्ड' सॉन्ग टिकटॉक पर काफी पॉपुलर रहा. उनके शानदार वीडियो भी खूब ट्रेंड हुए. टिकटॉक ने इस साल के टॉप-10 आर्टिस्ट की लिस्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि इन्होंने सबसे शानदार ट्रेंड बनाए. इस लिस्ट में एक कुत्ता भी शामिल है, जो काफी रॉयल तरीके से रहता है और स्टाइलिश कपड़े पहनकर लाइफ जीता है. आइए देखते हैं 2019 की टिकटॉक की टॉप-10 आर्टिस्ट की लिस्ट

TikTok Top 10 Artists

1. क्रूसो द सेलिब्रिटी (8.48 लाख फैन्स)

2. मारिया कैरी (1.2 मिलियन फैन्स)

3. लीजो (3.1 मिलियन फैन्स)

4. स्टूना गर्ल (5.7 लाख फैन्स)

5. ब्लांको ब्राउन (2.2 लाख फैन्स)

6. इट्स मैग विंटर्स (5 लाख फैन्स)

7. काइल (5 लाख फैन्स)

8. लूह केल (7.5 लाख फैन्स)

9. बिली एलिश (1.7 लाख फैन्स)

10. ऐशनिको (5.9 लाख फैन्स)

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: PM आवास पर महत्वपूर्ण बैठक, CDS और Defence Minister मौजूद | Top Headlines