रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में शावकों के साथ घूमती नज़र आई बाघिन सुल्ताना, लोगों का ध्यान खींच रहा प्यारा Video

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "रणथंभौर रोड पर शावकों के साथ बाघिन सुल्ताना टी 107." जैसे ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया, इसे 7 हजार से अधिक बार देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में शावकों के साथ घूमती नज़र आई बाघिन सुल्ताना

राजस्थान के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (Rajasthan's Ranthambore National Park) में एक सड़क पर अपने दो शावकों के साथ टहलते हुए बाघिन सुल्ताना (Tigress Sultana) के एक वीडियो ने इंटरनेट का ध्यान खींचा है. राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों द्वारा साझा किया गया वीडियो 12 मार्च को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था.

क्लिप में दो बाघ शावकों को अपनी मां, बाघिन सुल्ताना के पीछे चलते हुए दिखाया गया है, जो अपने उग्र व्यवहार के लिए जानी जाती है. वह बड़ी खूबसूरती से अपने प्यारे शावकों को राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में ले जाती नजर आ रही है.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "रणथंभौर रोड पर शावकों के साथ बाघिन सुल्ताना टी 107." जैसे ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया, इसे 7 हजार से अधिक बार देखा गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में प्यारे वीडियो के लिए जमकर तारीफें की हैं.

इससे पहले 2021 में, बाघिन सुल्ताना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक कुत्ते पर झपटती हुई दिखाई दे रही थी, जब पर्यटकों का एक समूह भयभीत होकर यह दृश्य देख रहा था. वीडियो में एक आवारा कुत्ते को पास में खड़े सफारी वाहनों में पर्यटकों के एक समूह के पास घूमते हुए दिखाया गया है. इसी बीच बाघिन दाहिनी ओर से आई और कुत्ते पर झपट्टा मारकर उसे पास की झाड़ियों में खींच ले गई.

Featured Video Of The Day
Karol Bagh के कारखाने में बन रहे थे अवैध Mobile Phone, 5 आरोपी गिरफ्तार | Delhi | Breaking News
Topics mentioned in this article