सोचिए कभी आप सड़क पर चले जा रहे हैं और अचानक एक बाघ आकर आपके सामने बैठ जाए तो आपको कैसा लगेगा. जाहिर सी बात है कि सामने इतने खतरनाक जानवर को देखकर किसी के भी हाथ-पैर फूल जाएंगे. सोशल मीडिया पर अबत एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर ही लोग दहशत में आ गए हैं. इस फोटो में आप देखेंगे लोगों से भरी सड़क पर एक बाघ बीचोबीच रास्ते में आकर बड़े ही शान से बैठ गया है.
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक खूंखार बाघ (Tiger) सड़क के बीचोबीच रास्ते में आकर बैठ गया है. फोटो में देखा जा सकता है कि एक बाघ सड़क पर बैठा है. उसके पीछे कई सारे लोग कार-बाइक लेकर खड़े हैं, जो इंतजार कर रहे हैं कि कब बाघ सड़क से हटे और वो आगे जाएं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
IFS ऑफिसर सुशांत नंदा ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत में एक दिन जब राजा ने सोचा अब लॉकडाउन लगाने का समय आ गया है.' सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है. लोग ना सिर्फ इसे शेयर कर रहे हैं, बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं.