शिकार को मुंह में दबाए जंगल में घूम रहा था बाघ, देखते ही टूरिस्ट बनाने लगे Video, रणथंभौर में दिखा अद्भुत नज़ारा

शिकारी से कुछ दूरी पर खड़ी सफारी जीपों से दर्शकों ने इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर लिया. बाघ को किसी हिरण या मृग के निर्जीव शरीर को ले जाते देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शिकार को मुंह में दबाए जंगल में घूम रहा था बाघ

राजस्थान के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) की हरी-भरी हरियाली में अपने शिकार के साथ टहलते एक राजसी बाघ (Tiger) का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. पर्यटकों के एक समूह को इस असाधारण क्षण का गवाह बनने का सौभाग्य मिला, जब शिकारी ने अपना असली रूप उन्हें दिखााया.

शिकारी से कुछ दूरी पर खड़ी सफारी जीपों से दर्शकों ने इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर लिया. बाघ को किसी हिरण या मृग के निर्जीव शरीर को ले जाते देखा गया.

देखें Video:

रणथंभौर नेशनल पार्क द्वारा 25 जनवरी को पोस्ट किए गए एक वीडियो में बाघ को अपने शिकार के साथ भटकते हुए दिखाया गया है, शायद एक ताज़ा शिकार के बाद. प्राचीन राष्ट्रीय उद्यान में बाघ का यह दुर्लभ और उल्लेखनीय दृश्य वास्तव में प्रभावशाली था.

इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "जंगली शासन: राजसी बाघ रणथंभौर के बीचों-बीच शिकार को पकड़ लेता है." वीडियो को इंस्टाग्राम पर 10 हजार से ज्यादा बार देखा गया है.

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान अपनी बाघ आबादी के लिए प्रसिद्ध है और इन राजसी शिकारियों को उनके प्राकृतिक परिवेश में देखने के लिए भारत में प्रमुख स्थानों में से एक है. उन्हें दिन के समय आसानी से देखा जा सकता है, वे शिकार की अपनी नियमित गतिविधियों में व्यस्त रहते हैं और अपने शावकों की देखभाल करते हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top National Headlines May 22: PM Modi Rajasthan Visit | Bikaner Stations | UP News | Badaun