जंगल में मां के पीछे-पीछे घूम रहे थे बाघ शावक, प्यारा Video देख दिल हार बैठे लोग

वीडियो में जंगल में अपनी मां के पीछे चार बाघ के बच्चों को घूमते हुए दिखाया गया है. वीडियो को 28 अप्रैल को ट्विटर पर शेयर किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जंगल में मां के पीछे-पीछे घूम रहे थे बाघ शावक

इंटरनेट मनमोहक जानवरों के वीडियो से भरा पड़ा है. ऐसा ही एक वीडियो हमारे हाथ लगा है जिसे भारतीय वन सेवा के अधिकारी (Indian Forest Service officer) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने शेयर किया था. वीडियो में जंगल में अपनी मां के पीछे चार बाघ के बच्चों को घूमते हुए दिखाया गया है. वीडियो को 28 अप्रैल को ट्विटर पर शेयर किया गया था और इसे 14 हजार से अधिक बार देखा गया है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघ शावक (tiger cubs) हर जगह अपनी मां के पीछे-पीछे जाते हैं. उनकी प्यारी हरकतें वीडियो का मुख्य आकर्षण हैं. बच्चे मां का पीछा करना नहीं बंद करते.

वीडियो कैप्शन में लिखा है, "क्यूटनेस अपमी मां का पीछा कर रही है."

देखें Video:

इंटरनेट को अपने बच्चों के साथ बाघिन का प्यारा वीडियो बहुत पसंद आया. कमेंट सेक्शन दिल और प्यार से भरे इमोजी से भरा हुआ है.

'पोन्नियिन सेल्वन 2' मूवी रिव्यू

Featured Video Of The Day
Breaking News: Ladakh हिंसा के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई, Sonam Wangchuck के NGO का FCRO रद्द
Topics mentioned in this article