नदी के अंदर उतरा बाघ, चेतावनी देने के लिए पीछे से चीतल ने निकालीं ऐसी आवाजें - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर बाघ (Tiger) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. शिकार की तलाश में बाघ नदी के अंदर उतर गया. उसको पानी में देख चीतल और बंदर ने आवाजें निकलाकर बाकी जानवरों को चेतावनी देने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिकार की तलाश में नदी में उतरा भूखा बाघ, तो चीतल ने निकालीं ऐसी आवाजें - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर बाघ (Tiger) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. बाघ को सबसे शातिर शिकारी माना जाता है. वो शानदार अंदाज में शिकार करता है. शिकार की तलाश में बाघ नदी के अंदर उतर गया. उसको पानी में देख चीतल और बंदर ने आवाजें निकलाकर बाकी जानवरों को चेतावनी देने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर रमेश पांडे ने इस वीडियो को शेयर किया था.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ पानी में बहुत धीरे से चल रहा है. बिना आवाज के बाघ शिकार के तलाश में थी. बाघ पर नजर पड़ते ही चीतल और बंदर आवाजें निकालने लगे. वो आवाज निकालकर बाकी जानवरों को सावधान करने की कोशिश कर रहे थे. रमेश पांड ने वीडियो शेयर करते हुए शानदार कैप्शन दिया है.

उन्होंने लिखा, 'बाघ नदी को पार कर रहा था. तभी चीतल और बंदर अलार्म कॉल्स दे रहे थे. देखकर मजा आ गया.'

देखें Video:

इस वीडियो को रमेश पांडे ने 3 जनवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 64 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 100 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Violence News: ट्रूडो सरकार इस वजह से फंस गई | PM Modi | Justin Trudeau
Topics mentioned in this article