बाघ ने महिला पर किया अटैक, दबोचकर घसीटते हुए ले गया जंगल की ओर, बचाने के लिए पीछे भागी मां और...

Tiger Attack On Woman: बाघ द्वारा खींची गई महिला बुरी तरह घायल हो गई और अपनी बेटी को बचाने के लिए कार से उतरी उसकी मां की मौत हो गई. महिला के पति बाल-बाल बच गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बाघ ने महिला पर किया अटैक, दबोचकर घसीटते हुए ले गया जंगल की ओर

Tiger Attack On Woman: इंटरनेट पर एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें एक बाघ एक महिला को जबरदस्ती खींचकर (tiger forcefully dragging a woman) ले जा रहा है. चौंकाने वाला हमला 2016 में बीजिंग के पास बादलिंग वाइल्डलाइफ वर्ल्ड एनिमल पार्क में हुआ था.

वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला कार से उतरती है और ड्राइवर के पास जाती है. जैसे ही ड्राइवर ने अपना दरवाजा खोला, महिला को अचानक एक बाघ ने पीछे से पकड़ लिया और जबरदस्ती घसीटते हुए ले गया. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया, जैसे ही जानवर उसे खींच कर ले गया, उसके पति और मां उसे बचाने के प्रयास में बाघ की ओर भागे.

बाघ द्वारा खींची गई महिला बुरी तरह घायल हो गई और अपनी बेटी को बचाने के लिए कार से उतरी उसकी मां की मौत हो गई. महिला के पति बाल-बाल बच गए.

देखें Video:

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राष्ट्रीय उद्यान जंगली बाघों को करीब से देखने के लिए आगंतुकों को अपनी कारों में ड्राइव करने की अनुमति देता था.

रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. एक ट्विटर यूजर द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, "ओएमजी यह भयानक है !! बेचारी महिला! यह मुझे वास्तव में गुस्सा और बुरा महसूस कराता है! बेचारी लड़की!" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "कार से बाहर कभी मत निकलना!!!! बड़ी गलती!!!"

Featured Video Of The Day
Russia के Kazan में Drone से हमला, Ukraine पर हमले का शक | Ukraine | Breaking News | NDTV India