VIDEO: मौत बनकर बछिया पर टूट पड़ा खूंखार बाघ, बच्चे को बचाने के लिए भिड़ गई गाय

Pauri Tigers Terror: तेजी से वायरल हो रहे इस खौफनाक वीडियो में बाघ को एक बछिया पर मौत बनकर टूट पड़ते देखा जा रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद जो नजारा देखने को मिलता है, उसे देखकर यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
खेत में दिखा बाघ का आतंक, मौत के मुंह से बछड़े को बचा लाई गाय

Gaay Aur Bagh Ka Video: जंगल (forest) के कुछ खूंखार शिकारी जब पीछे पड़ते हैं, तो शिकार का उनसे बच पाना नामुमकिन ही होता है, लेकिन कुछ दफा मौत को कैसे हौसलों के दम पर टाला जा सकता है, यह इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है. वीडियो में एक खूंखार गुस्सैले बाघ (tiger viral video) को खुले खेत में यहां-वहां भागते हुए देखा जा सकता है. इस बीच बाघ (angry tiger video) को अपना शिकार दिखाई दे जाता है, जिसके बाद बाघ (tiger attcak video)एक बछिया पर मौत बनकर टूट पड़ता है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद जो नजारा देखने को मिलता है, उसे देखकर यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वीडियो में देखें कि, अचानक ऐसा क्या हुआ जो इस खतरनाक शिकारी को उल्टे पैर भागना पड़ा.

यहां देखें वीडियो

तेजी से वायरल हो रहा यह खौफनाक वीडियो उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी (Pauri) जिले का बताया जा रहा है, जिसे देखकर आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी. बताया जा रहा है कि, पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के गांव पापड़ी में पिछले कई दिनों से बाघ (Tiger) के लिए प्रशासन लगातार सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चला रहा है. वहीं बाघ का आतंक अब लोगों के लिए दहशत का रूप ले चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाघ गायों के झुंड (Tiger attack cow in farm video) पर अचानक हमला बोल देता है, लेकिन इस बीच उसका शिकार बन जाती है एक बछिया, तभी बछड़े की मां अपनी जान की परवाह किए बगैर बाघ से भिड़ जाती है और अपने बच्चे को बाघ के चंगुल से आजाद कर लेती है. वहीं बाघ वहां से भाग खड़ा होता है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी सुशांत नंदा @susantananda3 ने अपने हैंडल से शेयर किया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'भारत में अब दुनिया के 75% जंगली बाघ हैं, जिनकी संख्या लगभग 3200 है. यह जल्द ही अपनी वहन क्षमता तक पहुंच जाएगा. फिर हम इन्हें मानव प्रभुत्व वाले इलाकों में कीड़े-मकौड़ों की तरह पालेंगे.' 42 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 212.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वीडियो में नेपाली भाषा सुनाई पड़ रही है, क्या ये वीडियो नेपाल का है?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सुरक्षित पार्क्स का एरिया बढ़ा देना चाहिए. टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क के बाहर भी काफी जंगली इलाके हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'जंगल बढ़ाने से ही इस समस्या से निपटा जा सकता है.'

Advertisement

पामेला चोपड़ा की मौत के बाद आदित्य चोपड़ा से मिलने गए आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी