इंटरनेट एक ऐसी दुनिया है, जहां आपको हर तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें हैरान कर देते हैं, कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाते, तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर डर के मारे हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. ये वीडियो है दुनिया के सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा का. वायरल हो रहे इस वीडियो में 3 किंग कोबरा को एकसाथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. तीन किंग कोबरा को एकसाथ बैठा देखकर हर किसी की आंखे फटी की फटी रह जाएंगी.
वायरल हो रहे इस वीडियो को helicopter_yatra_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन किंग कोबरा एकसाथ आमने सामने फन उठाए बैठे हुए हैं. तीनों बिल्कुल शांति से बैठकर एक दूसरे को देख रहे हैं. ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि ऐसा नज़ारा शायद ही किसी ने पहले कभी देखा होगा. ये वीडियो किसी जंगली इलाके का लग रहा है, लेकिन इस बात की जानकारी नहीं है कि ये वीडियो किस जगह का है.
देखें Video:
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. हर कोई वीडियो देखकर हैरान है. वीडियो देखकर तो ऐसा लग रहा है, मानो तीनों कोबरा एकसाथ बैठकर आपस कोई मीटिंग कर रहे हैं.