'जय-वीरू' स्टाइल में सड़क पर बाइक दौड़ा रहे थे 3 दोस्त! VIDEO देख लोगों ने कहा 'लो गई भैंस पानी में'

Funny Video: हाल ही में इंटरनेट पर एक कमाल का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन दोस्त 'जय-वीरू' की स्टाइल में बाइक दौड़ाते नजर आ रहे हैं, लेकिन वीडियो में अगले ही पल जो कुछ भी होता है, उसे देखकर आप शायद अपनी हंसी कंट्रोल ना कर पाएं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
किसी को फिल्म 'शोले' तो किसी 'इंडियाना जोन्स' की याद दिला रहा है वीडियो, देख छूट जाएगी हंसी

Trending Funny Video: आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आये हैं, जिसे देखकर आपको अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की 1975 में आई फिल्म 'शोले' याद आ जाएगी. इस फिल्म के सबसे पॉपुलर किरदार 'जय-वीरू' तो आपको याद ही होंगे, जिनकी दोस्ती को देख लोग मिसालें दिए नहीं थकते. इस फिल्म का वो अहम सीन तो आपको अच्छे से याद ही होगा, जिसमें 'जय-वीरू' एक साथ एक ही बाइक पर बैठकर 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाना गाते हुए नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन दोस्त 'जय-वीरू' की स्टाइल में बाइक पर बैठे नजर आते हैं, लेकिन वीडियो में अगले ही पल जो कुछ भी होता है, उसे देखकर आप शायद अपनी हंसी कंट्रोल ना कर पाएं.

हाल ही में इंटरनेट पर एक कमाल का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका हंस-हंस कर बुरा हाल हो सकता है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, तीन दोस्त एक बाइक पर बैठे हुए हैं. तीसरा बंदा बाइक में लगी साइड कार में 'शोले' फिल्म की तरह बैठा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाइक एक रस्सी की मदद से कार से बंधी हुई है, जो तेज रफ्तार में दौड़ रही है. इस बीच बैलेंस बिगड़ता है और बाइक नियंत्रण से बाहर हो जाती है. आप आगे देखेंगे कि इन दोस्तों की बाइक कैसे आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है और झाड़ियों की तरफ घूम जाती है.

यहां देखें वीडियो

अगले ही पल जब बाइक कार से खिंचते हुए बाहर आती हैं, तो आप देखेंगे तीन में से सिर्फ एक दोस्त ही बाइक पर नजर आ रहा है, बाकी दो का कोई अता-पता नहीं है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं. वीडियो देखने के बाद किसी को यह बॉलीवुड फिल्म 'शोले', तो किसी को हॉलीवुड मूवी 'इंडियाना जोन्स' की याद दिला रही है. वहीं वीडियो में झाड़ियों में घुसते दोस्तों को देख कुछ यूजर्स कह रहे हैं 'गई भैंस पानी में.'

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस फनी वीडियो को @TheBest_Viral नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 186.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक कमाल के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Delhi Seat पर Arvind Kejriwal के लिए कितना मुश्किल है मुक़ाबला? | NDTV Election Carnival