हजारों बिच्छुओं ने घर में जमाया कब्ज़ा, हर रोज़ बढ़ती ही जा रही है संख्या, वजह जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे - देखें Video

वीडियो कहां का है, इस बात ती जानकारी अबतक नहीं मिल सकी है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वीडियो देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हजारों बिच्छुओं ने घर में जमाया कब्ज़ा

हजारों बिच्छुओं (thousands of scorpions) से भरे घर को दिखाने वाले एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. रेडिट (Reddit) पर शेयर की गई, क्लिप में हजारों बिच्छुओं को एक घर में हर जगह जमीन, छत और दीवारों पर  रेंगते हुए दिखाया गया है. वीडियो कहां का है, इस बात ती जानकारी अबतक नहीं मिल सकी है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वीडियो देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर पोस्ट को 33 हजार से ज्यादा बार अपवोट किया गया है, लोगों ने कहा, यह दृश्य "बुरे सपने की तरह" है.

इंटरनेट यूजर्स ने बताया है कि वीडियो में बिच्छू की प्रजाति टिटियस सेरुलेटस है, जो ब्राजील (Brazil) में पाए जाते हैं. "वे पार्थेनोजेनिक हैं, जिसका अर्थ है कि वे बिना संभोग के जन्म दे सकते हैं ताकि उनकी संख्या बढ़ सके," एक Redditor ने भी हैरान होकर बिच्छुओं को चमकने के लिए पराबैंगनी प्रकाश का उपयोग करने का सुझाव दिया.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Salman Khan House Firing Case: Police की Chargesheet में बड़ा खुलासा, जानें पूरी प्लानिंग