23 महीने की बौनी गाय ‘रानी’ बनी मीडिया स्टार, देखने के लिए पहुंच रही है हजारों की भीड़

23 महीने की बौनी गाय ढाका के पास एक खेत में मिली, जो अब अखबारों और टेलीविजन स्टेशनों के साथ मीडिया स्टार बन गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रानी की तस्वीरों काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मीडिया स्टार बनी 23 महीने की बौनी गाय ‘रानी’

51 सेंटीमीटर (20 इंच) लंबी गाय रानी (Rani) को देखने के लिए हजारों लोग बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंच रहे हैं, जिसके मालिकों का दावा है कि यह दुनिया की सबसे छोटी गाय है. 23 महीने की बौनी गाय ढाका के पास एक खेत में मिली, जो अब अखबारों और टेलीविजन स्टेशनों के साथ मीडिया स्टार बन गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रानी की तस्वीरों काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर यह गाय काफी सुर्खिया बटोर रही है.

रिकॉर्ड कोरोनावायरस संक्रमण और मौतों के कारण देशव्यापी परिवहन बंद होने के बावजूद, ढाका के दक्षिण-पश्चिम में 30 किलोमीटर (19 मील) दूर चारीग्राम में लोग रिक्शा से खेत की ओर रानी को देखने के लिए आ रहे हैं. पड़ोसी शहर से आई 30 वर्षीया रीना बेगम ने कहा, "मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा, कभी नहीं."

रानी 66 सेंटीमीटर (26 इंच) लंबी हैं और इसका वजन केवल 26 किलोग्राम (57 पाउंड) है लेकिन मालिकों का कहना है कि यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी गाय से भी 10 सेंटीमीटर छोटी है. शिकोर एग्रो फार्म के प्रबंधक एमए हसन हवालदार ने बताया कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के बावजूद लोग लंबी दूरी तय कर इसे देखने आ रहे हैं तथा ज्यादातर रानी के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं.

Advertisement

हवालदार ने बताया, 'पिछले तीन दिनों में अकेले 15,000 से अधिक लोग रानी को देखने आए हैं. ईमानदारी से कहूं तो हम थक गए हैं. रानी एक भुट्टी, या भूटानी, गाय है जो बांग्लादेश में अपने बेशकीमती मांस के लिए जानी जाती है. खेत पर अन्य भुटियां रानी के आकार से दोगुनी हैं.

Advertisement

प्रबंधक ने कहा, 'हमें इतनी बड़ी दिलचस्पी की उम्मीद नहीं थी. हमने नहीं सोचा था कि कोरोना वायरस की बिगड़ती स्थिति के बावजूद भी इतनी बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचेंगे.' इस क्षेत्र के लिए सरकार के मुख्य पशु चिकित्सक सजेदुल इस्लाम ने कहा कि रानी "जेनेटिक इनब्रीडिंग" का एक उत्पाद है और इसके बड़े होने की संभावना नहीं है.'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर India का Pakistan पर ताबड़तोड़ एक्शन हुआ तेज, खौफ में पाकिस्तान! | Do Dooni Char