मां बनना बहुत ही खास अनुभव होता है. दुनिया की लगभग सभी महिलाएं अपने बच्चों को लेकर काफी भावुक होती हैं. मां बनने की प्रक्रिया बेहद ख़ास है. आज के समय महिलाएं 1 या 2 बच्चे रखना पसंद करती हैं. इसकी वजह है कि बच्चों का पालन-पोषण अच्छे से कर सकें. वहीं एक 26 साल की महिला के 22 बच्चे हैं. यह खबर चौंकाने वाली हो सकती है. इतना ही नहीं ये महिला 108 बच्चे का प्लान कर रही है. dailymail की रिपोर्ट के अनुसार, रूस की रहने वाली क्रिस्टीना ऑजटर्क (Kristina Ozturk) नाम की महिला के 22 बच्चे हैं. आने वाले समय में ये 108 बच्चों की प्लानिंग भी कर रही हैं.
पूरा मामला समझिए
रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टीना की सबसे बड़ी बेटी, 8 साल की विक्टोरिया नेचुरल तरीके से कंसीव हुई थी. इस के बाद क्रिस्टीना के 21 बच्चे सरोगेसी (Surrogacy Mother) से पैदा हुए थे. इन 21 में से 20 बच्चे साल 2020 में पैदा हुए थे. क्रिस्टीना जॉर्जिया की रहने वाली है. उनके पति अरबपति हैं. उनके पति की उम्र 58 साल है. वो क्रिस्टीना से 32 साल बड़े हैं.
सोशल मीडिया पर उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं.
इस साल फरवरी में क्रिस्टीना ने एक किताब लॉन्च की थी, जिसमें उन्होंने मेगा-मॉम होने का अपना अनुभव साझा किया था. Social Media पर इसका एक वीडियो वायरल भी हो रहा है.
क्रिस्टीना ने बताया था कि मार्च 2020 से जुलाई 2021 के बीच उन्होंने सरोगेट्स को 1.4 करोड़ रुपये दिए थे. एक वक्त बीच में ऐसा भी था कि घर में एक साथ 16 दाइयां काम करती थीं, जिन्हें सैलरी के तौर पर कुल 68 लाख रुपये से ज्यादा दिए जाते थे.