Watch: माइनर बेसबॉल लीग गेम में घुसी गिलहरी, मैदान पर सबको अपनी पीछे दौड़ाया

वायरल हो रहे वीडियो में एक गिलहरी को बेसबॉल के खेल को बाधित करते देखा जा रहा है, जो स्टेडियम के ओवरहेड तारों से कूद कर वहां आ गई थी. इस बीच सभी खिलाड़ी और ग्राउंड कीपर गिलहरी को पकड़ने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिसमें खेल के मैदान में अचानक घुसे डॉगी को दौड़ते देखा जाता है. अक्सर पक्षी या जानवर गलती से मैदान पर बीच आकर मैचों को बाधित करते देखे जाते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में भी देखने को मिला, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का बताया जा रहा है, जहां कोलंबस क्लिपर्स और बफेलो बाइसन के बीच मैच के दौरान एक विशाल गिलहरी को अचानक मैदान में यहां से वहां फुदकते देखा गया. 

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में एक गिलहरी को बेसबॉल के खेल को बाधित करते देखा जा रहा है, जो स्टेडियम के ओवरहेड तारों से कूद कर वहां आ गई थी. बताया जा रहा है कि एक गिलहरी स्टेडियम के ओवरहेड तारों से कूद कर पिच पर आ गई थी, जिसकी वजह से बेसबॉल खेल को बीच में कई मिनटों के लिए रोकना पड़ गया.

वीडियो में सभी खिलाड़ी और ग्राउंड कीपर गिलहरी को पकड़ने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच गिलहरी को पकड़ने के लिए नेट और बाल्टियों का भी इस्तेमाल करते देखा जा सकता है. वीडियो के आखिर में ग्राउंड कीपर द्वारा गिलहरी को पकड़ते देखा जा रहा है. इस दौरान गिलहरी ग्राउंड कीपर को काट भी लेती है.

Boat को-फाउंडर अमन गुप्ता ने बेटी के साथ ट्रेंडिंग रील पर किया डांस, देखें VIDEO

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को माइनर लीग बेसबॉल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'SQUIRREL DELAY.' इस वीडियो में सभी खिलाड़ी और ग्राउंड कीपर गिलहरी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और वहां बैठे दर्शक रुचिकर तरीके से ये सब देखते दिखाई दे रहे हैं.

इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देख यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस बात की 100% गारंटी थी कि जिस शख्स ने गिलहरी को हाथ से पकड़ा था, वो उसे काट रही थी. यदि आप वन्यजीवों को पकड़ रहे हैं. तो आपको कुछ पर्याप्त दस्ताने चाहिए.'

देखें वीडियो- नीले रंग की ड्रेस में नज़र आईं गौरी खान

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War BREAKIN News: इजरायल ने फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर लगाई रोक