इस रैपर ने मां पर गाया बेहतरीन गाना, लोगों ने कहा- बहुत सुंदर है

सोशल मीडिया पर एक गाना बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये गाना दिल को छू ले रहा है. इसकी वजह ये है कि ये मां पर गाया गया है. इसे रैप के फॉर्म में गाया है, जो काफी पॉपुलर हो रहा है. इस गाने को सुनने के बाद यूज़र्स काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर एक गाना बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये गाना दिल को छू ले रहा है. इसकी वजह ये है कि ये मां पर गाया गया है. इसे रैप के फॉर्म में गाया है, जो काफी पॉपुलर हो रहा है. इस गाने को सुनने के बाद यूज़र्स काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

गाना सुनें

इस गाने के ज़रिए मां की विशेषता को बताया गया है. इस गाने को आमीर सैफी ने गाया है. आमीर सैफी इससे पहले कई और रैप गाने गा चुके हैं. लखनऊ में एक लड़की द्वारा एक कैब ड्राइवर मारने पर भी आमीर ने एक रैप सॉन्ग बनाया था. उस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली थी.

सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रहे इस गाने पर कई लोगों ने रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूज़र ने लिखा है- मां पर पहली बार किसी ने रैप गाना गाया है, वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- बेहद मार्मिक गाना है ये.

Featured Video Of The Day
Chalapathi Maoist Encounter: Wife के साथ एक Selfie ने खोद दी खूंखार Naxali चलपति की कब्र