विदाई में रो पड़ा ये पुलिसकर्मी, लोगों ने कहा- सेवा के हर रंग में रंगी हूं, मैं खाकी हूं

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. आज भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी को विदाई दिया जा रहा है. विदाई के दौरान पुलिसकर्मी रोते हुए नज़र आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता ही रहता है. आज भी एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral video on Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी (Policeman Emotional Video) को विदाई दिया जा रहा है. विदाई के दौरान पुलिसकर्मी रोते हुए नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो बहुत ही भावुक कर देने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि एक पुलिसवाला भी इतना भावुक हो सकता है.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी को फूल के मालाओं के साथ विदाई दी जा रही है. पुलिसकर्मी बेहद भावुक नज़र आ रहे हैं. सभी लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं. एक पुलिसकर्मी के लिए इतना प्यार शायद ही कभी देखने को मिला है. वीडियो में प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है.

इस वीडियो को SACHIN KAUSHIK नाम के एक पुलिसकर्मी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक हज़ारों लोगों ने देखा है और कई लोगों ने शेयर भी किया है. आपको ये वीडियो कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताइएगा. आपके पास भी कोई वायरल वीडियो हो तो उसकी जानकारी हमें ज़रूर दीजिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: Mandi में बादल फटने से तबाही, 1 की मौत | Flood | Weather Update | Rain Alert
Topics mentioned in this article