बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर मजेदार और प्रेरणादायक वीडियोज लोगों के साथ शेयर करते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. हर्ष गोयनका द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो देखकर आप भी मान ही जाएंगे कि दुनिया का हर शख्स अपनी पत्नी से डरता है.
देखें Video:
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अजीबोगरीब तरीके से अपने कान बंद कर रहा है. वीडियो के साथ पर लिखा है, दुनिया का सबसे भाग्यशाली शख्स, वहीं वीडियो में नीटे की ओर लिखा है, जब इस शख्स की पत्नी इससे झगड़े है तो यह अपने कान इस तरह बंद कर सकता है. वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने कैप्शन में लिखा है, ‘मैं सीख रहा हूं...खाने के बाद अपनी पत्नी से बात करने के लिए.'
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सर आज आपको भूखा ही सोना पड़ेगा.' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लगता है आपकी पत्नी ट्विटर यूज नहीं करतीं.' इस वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.