महिंद्रा ट्रैक्टर को थार में बदल दिया ये शख़्स, ख़ुश होकर आनंद महिंद्रा ने कहा- ये कार्टून लग रहा है

देश के मशहूर उद्योपति आनंद महिंद्रा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वो अपने ट्वीट के ज़रिए लोगों को रोज़ नई-नई जानकारियां देते हैं. सोशल मीडिया पर वो हमेशा छाए रहते हैं. आज भी उनका एक ट्वीट वायरल हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

देश के मशहूर उद्योपति आनंद महिंद्रा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वो अपने ट्वीट के ज़रिए लोगों को रोज़ नई-नई जानकारियां देते हैं. सोशल मीडिया पर वो हमेशा छाए रहते हैं. आज भी उनका एक ट्वीट वायरल हुआ है. उन्होंने एक ट्रैक्टर की फोटो शेयर की है, जिसे थार बनाने की अथक कोशिश की गई है. आनंद महिंद्रा ने शख्स की तारीफ की और कहा कि ये वाकई में अच्छा लग रहा है.

तस्वीर देखें

इस तस्वीर को Mahindra Tractors ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है- मेघालय की मैया रिबाई ने साबिक कर दिया है कि विषम परिस्थियों में अच्छा किया जा सकता है. हम इनका सम्मान करते हैं.

वहीं इस तस्वीर को आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. उन्होंने इसके साथ एक कैप्शन भी लिखी. कैप्शन में लिखा-  ये वाकई में बहुत ही प्यारा लग रहा है, बिल्कुल कार्टून की तरह सुंदर है.

सोशल मीडियो पर इस तस्वीर को लोग धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. देखा जाए तो ट्रैक्टर को थार बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन जंग में रूस ने किया पश्चिम के टैंको की एंट्री का दावा | NDTV Duniya