अनजाने में ओसामा बिन लादेन पर हुई रेड का गवाह बना यह शख्स, ट्वीट कर देता रहा जानकारी, अगले दिन समझ आई गंभीरता

अपने घर में बैठा ये शख्स हर घटनाक्रम का जिक्र ट्विटर पर करता रहा. उसे अगले दिन सुबह ये अहसास हुआ कि वो जिस घटना को बिना जाने उसकी लाइव रिपोर्टिंग करता रहा, वो असल में दुनिया में एक नया इतिहास रच चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ओसामा की मौत के पहले इस शख्स ने किया था ट्वीट

अब से करीब तेरह साल पहले 2 मई 2011 को पाकिस्तान (Pakistan) में एक बड़ी घटना घटी और एक पाकिस्तानी शख्स (Pakistani man) बिना जाने ही उस घटना का गवाह बन गया. उसके आसपास रहस्यमयी धमाके सुनाई देते रहे. धमाकों की आवाज से खिड़कियां कंपकंपाती रहीं. छत पर हेलीकॉप्टर मंडराते रहे. अपने घर में बैठा ये शख्स हर घटनाक्रम का जिक्र ट्विटर पर करता रहा. उसे अगले दिन सुबह ये अहसास हुआ कि वो जिस घटना को बिना जाने उसकी लाइव रिपोर्टिंग करता रहा, वो असल में दुनिया में एक नया इतिहास रच चुकी है. और उस बदलते इतिहास के सबसे पहले गवाह उसके ही ट्वीट बने हैं.

ये थी घटना

ये शख्स था शोएब अथर. जो आई टी कंसलटेंट हैं. उनके ट्वीट करने का सिलसिला 1 और 2 मई की दरम्यानी रात में शुरू हुआ. जब एबटाबाद (Abbottabad) में यूएस मिलिट्री की रेड पड़ना शुरू हुई. तब रात में डेढ़ बजे शोएब अथर ने ट्वीट किया एबटाबाद पर हेलीकॉप्टर मंडरा रहे हैं क्या ये आम बात हैं. इसके कुछ ही देर बाद उन्होने अगला ट्वीट किया कि खिड़कियां हिला देने वाला बड़ा धमाका सुनाई दिया है. क्या कुछ खतरनाक होने जा रहा है. दरअसल ये वो समय था जब यूएस मिलिट्री ने पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) का सफाया किया था. शोएब अथर बिना ये जाने ट्वीट पर ट्वीट कर आसपास क्या घट रहा है उसे बताते रहे.

Advertisement

अगले दिन हुआ अहसास

शोएब अथर रात में चार बजे तक हर हैरान करने वाले घटनाक्रम पर अलग अलग थ्योरी देते रहे. कभी उन्होंने इसे एलियन से तो कभी तालिबान से जोड़ा. उन्हें अगले दिन सुबह पता चला कि उनके नजदीक ही क्या बड़ी घटना घट चुकी है. टीवी पर तत्कालीन यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा की स्पीच सुन उन्हें पता चला कि वो जाने अनजाने ही एक बड़ी ऐतिहासिक घटना से जुड़ चुके हैं. तब उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पता होता क्या हो रहा है तो वो थोड़े बेहतर तरीके से ट्वीट करते.

Advertisement

ये Video भी देखें: Lok Sabha Election 2024: Cham Cham Sweet खाते ही लोग बोले, "प्रत्याशी को हम नहीं जानते"

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: नागा साधु के बारे में क्या जानते हैं विदेशी? सुनिए France की महिला की जुबानी
Topics mentioned in this article