10 मिनट में 63 हॉटडॉग खाकर इस शख्स ने इतिहास रच दिया; 15वीं बार जीता खिताब

एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रतियोगिता Joey Chestnut नाम के एक व्यक्ति ने जीती है. इस शख्स ने केवल 10 मिनट में 63 हॉटडॉग खाकर यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस शख्स की यह लगातार15वीं जीत थी. इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

4 जुलाई 2022 को अमेरिका ने अपनी आजादी की 246वीं वर्षगांठ मनाई. इस मौके पर पूरे देश में खुशियां मनाई गईं. देश के हरेक हिस्सों में लोगों में बहुत ही ज्यादा खुशी देखने को मिली. हर क्षेत्र में कोई न कोई कार्यक्रम मनाया गया. परेड और आतिशबाजी के अलावा देश में बहुत ही ज्यादा कार्यक्रम हुए. आजादी को ध्यान में रखते हुए एक जगह अनोखा कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को तेजी से चीजों को खाने को कहा गया. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 10 मिनट में हॉ डॉग खाने का कार्यक्रम आयोजित करवाया गया.

एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रतियोगिता Joey Chestnut नाम के एक व्यक्ति ने जीती है. इस शख्स ने केवल 10 मिनट में 63 हॉटडॉग खाकर यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस शख्स की यह लगातार15वीं जीत थी. इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि Joey Chestnut अपनी जीत की खुशी मना रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. साथ ही साथ खाने का ऐसा रिकॉर्ड सबको अनोखा लग रहा है. अमूमन ये होता है कि एक इंसान 10 मिनट में एक या दो हॉटडॉग खा सकता है मगर इस शख्स ने तो रिकॉर्ड ही अपने नाम कर ली.

वीडियो देखें- अमरनाथ यात्रा में लंगर और भंडारे की कहानी सुना रहे हैं Sharad Sharma

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: पर्चा भरते ही क्या बोल गए Congress अध्यक्ष Devender Yadav?