इस मासूम बच्चे ने बिल्ली मौसी को दिया अपना खाना, वीडियो देख लोग बोले’ शेयरिंग इज केयरिंग’

आए दिन सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियोज़ बहुत वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपना भोजन एक बिल्ली को दे देता है. उस बच्चे का प्यार देखकर सभी लोग बेहद ख़ुश नज़र आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

बच्चों का दिल मासूम (Baby) होता है. वो बेपरवाह होकर कई बार मानवता (Humanity) के उदाहरण (Examples) बन जाते हैं. इसलिए बच्चों का दर्जा भगवान (God) के रूप में होता है. आए दिन सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियोज़ बहुत वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपना भोजन एक बिल्ली को दे देता है. उस बच्चे का प्यार देखकर सभी लोग बेहद ख़ुश नज़र आ रहे हैं. वे लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. ऐसा वीडियो शायद ही इंटरनेट की दुनिया में देखने को मिले.

वीडियो देखें

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा एक बिल्ली के बगल में बैठा हुआ है. वो कुछ खा रहा होता है. तभी वो बच्चा बिल्ली को अपना भोजन दे देता है. बिल्ली भी भोजन को खाने लगती है. ये वीडियो सिर्फ 18 सेकंड का ही है. वीडियो देखने पर ये पता नहीं चलता है कि बच्चे ने भोजन किया या नहीं, मगर ये बहुत ही क्यूट वीडियो है. इस वीडियो को देखने के बाद हरकोई बच्चे के भोलेपन पर फिदा है.

वीडियो देखें-  डॉल्फिन के झुंड ने बोट के आसपास कुछ इस तरह दिखाया मनमोहक करतब

इस वीडियो को  Buitengebieden नाम के यूज़र ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 90 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट आ चुके हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है- शेयरिंग इज़ केयरिंग.

Advertisement

ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल होते हैं. इस वीडियो में प्यार, सेवा, लगाव और जानवरों के प्रति प्रेम को दिखाया गया है. यह वीडियो लोगों द्वारा बहुत ज्यादा ही पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट पर क्या बोले Paresh Rawal? | Nirmala Sitharaman | NDTV India