VIDEO: DJ फ्लोर पर छोटे 'पाजी' ने किया ऐसा भागड़ा, शादी छोड़ डांस देखते रह गए लोग!

Cute Little Boy Dance Video: वायरल हो रहे इस शानदार वीडियो में पगड़ी पहना एक प्यारा सा बच्चा भागड़ा करता नजर आ रहा है. बैकग्राउंट में पंजाबी गाना बज रहा है, जिसकी थाप पर छोटे पाजी जबरदस्त डांस करते हुए कमाल के एक्सप्रेशंस देते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Kid Did Amazing Dance: बच्चों से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर हवा की तरह पलक झपकते ही वायरल हो जाते हैं. कुछ वीडियोज में उनकी क्यूट सी शरारत, तो किसी भी उनकी मासूमियत हर किसी का दिल लूट लेती है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक प्यारा सा बच्चा डांस फ्लोर पर अपने जबरदस्त डांस मूव्स से गर्दा उड़ा रहा है. भागड़ा करते इस बच्चे का डांस वीडियो इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. 

यहां देखें वीडियो

आजकल इंटरनेट पर वायरल इन वीडियोज में बच्चों का टैलेंट देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. यूं तो ज्यादातर बच्चों को डांस बेहद पसंद होता है, लेकिन कुछ बच्चे तो कुछ इस तरह डांस करते हैं, जैसे लगता है कि ये कोई प्रोफेशनल हो. वायरल हो रहे इस वीडियो में भी एक बच्चा कुछ इसी तरह अपने जबरदस्त डांस मूव्स से लोगों को हैरत में डाल रहा है. वीडियो में पगड़ी पहना ये प्यारा सा बच्चा भागड़ा करता नजर आ रहा है. बैकग्राउंट में पंजाबी गाना बज रहा है, जिसकी थाप पर छोटे पाजी जबरदस्त डांस करते हुए कमाल के एक्सप्रेशंस देते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को harp_reet1982 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि वीडियो देखकर लोग एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बस इतना ही सीखना है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये कितना क्यूट है, ऐसा डांस मैंने कभी नहीं देखा. तीसरे यूजर ने लिखा, अपनी परेशानियों को इग्नोर करते हुए ये मैं हूं. चौथे यूजर ने लिखा, बस इतना सा डांस आ जाए मुझे भी.

Featured Video Of The Day
Old Manali में तबाही ऐसी कि घर दुकान, गाड़ी सब बहे..लाखों-करोड़ों की बर्बादी | Cloudburst