हजारों लाइक्स भी कम...'तीन बाण के धारी' भजन गाने वाले इस बच्चे की आवाज ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे की आवाज में गाया गया 'तीन बाण के धारी' भजन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे आप यकीनन बार-बार सुनने को मजबूर हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kid Sings Teen Baan Ke Dhari In Classroom: भजन और भक्ति संगीत की दुनिया में आए दिन नए-नए गायक उभरते हैं, लेकिन जब कोई बच्चा अपनी मधुर आवाज से लाखों लोगों का दिल जीत ले, तो यह किसी 'चमत्कार' से कम नहीं लगता. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे की आवाज में गाया गया 'तीन बाण के धारी' भजन तेजी से वायरल हो रहा है. इस भजन को पहले मशहूर गायक छोटू सिंह रावणा ने गाया था, लेकिन अब इस बच्चे की आवाज ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है, जिसे आप यकीनन बार-बार सुनने को मजबूर हो जाएंगे. शायद यही वजह है कि, लोग बच्चे की आवाज पर दिल हार बैठे हैं.  

बच्चे की आवाज पर फिदा हुए लोग (hare ka sahara bhajan)

इस वायरल वीडियो में एक मासूम सा बच्चा भक्ति भाव में डूबकर 'तीन बाण के धारी' भजन गा रहा है. उसकी कोमल लेकिन सधी हुई आवाज ने लाखों यूजर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया है. वीडियो पर लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स आ चुके हैं, लेकिन लोग कमेंट में कह रहे हैं कि "इस आवाज पर तो हजारों लाइक्स भी कम हैं." सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है और कई बड़े भजन प्रेमी और म्यूजिक क्रिएटर्स भी इस टैलेंट को सराह रहे हैं.  

यहां देखें वीडियो

Advertisement

कौन है यह बच्चा? (Kid Singing Viral)

हालांकि, इस बच्चे की पहचान अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बच्चा किसी ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखता है. उसकी आवाज में इतनी मधुरता और भक्ति की भावना है कि लोग इसे बार-बार सुन रहे हैं. बता दें कि, छोटू सिंह रावणा ने जब 'तीन बाण के धारी' भजन गाया था, तब यह काफी प्रसिद्ध हुआ था. उनकी दमदार आवाज और भक्तिमय अंदाज ने इस भजन को बेहद लोकप्रिय बना दिया था. अब इस बच्चे की आवाज में यह भजन एक नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है.  

Advertisement

सोशल मीडिया पर मचा धमाल (Jai Shree Shyam Viral Bhajan)

यह वीडियो Instagram Reels, YouTube Shorts, और Facebook पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इस पर रिएक्शन वीडियो बनाए हैं और भजन की तारीफ की है. लोग इसे शेयर करते हुए कह रहे हैं कि, "भक्ति संगीत का नया सितारा." सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस बच्चे की आवाज ने सभी को हैरान कर दिया है. यह दिखाता है कि टैलेंट किसी उम्र का मोहताज नहीं होता. भक्ति संगीत प्रेमियों के लिए यह वीडियो एक वरदान की तरह आया है. अब देखना यह होगा कि क्या यह बच्चा आगे भी इसी तरह के भजन गाकर और प्रसिद्धि पाता है या नहीं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

Featured Video Of The Day
IIMCA Awards 2025: इस साल के अवॉर्ड समारोह में देखें किसने जीता कौनसा पुरस्कार ?