ये है दुनिया का सबसे महंगा तकिया, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, बनाने में लगे 15 साल, जानें क्या है खासियत

तकिए में 24 कैरेट सोने का आवरण होता है - एक चमकदार कपड़े का कवर जो सुरक्षित और स्वस्थ नींद के लिए सभी विद्युत चुम्बकीय विकिरण को कथित रूप से अवरुद्ध करता है.

Advertisement
Read Time: 5 mins

एक डच सरवाइकल विशेषज्ञ से डिज़ाइनर बने एक शख्स ने दुनिया के सबसे महंगे तकिए (world's most expensive pillow) को बनाया और डिज़ाइन किया है. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, "टेलरमेड पिलो" (Tailormade Pillow) दुनिया का सबसे विशिष्ट और उन्नत तकिया है. यह मिस्र के कपास और शहतूत रेशम से बना है और गैर विषैले डच मेमोरी फोम से भरा है. नीदरलैंड के थिज वैन डेर हिल्स्ट ने तकिए का निर्माण किया है, जो आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के अनुसार $ 57,000 (लगभग ₹ 45 लाख) में बिकता है.

वेबसाइट के मुताबिक, हिल्स्ट को इस खास तकिए को बनाने में 15 साल लगे. यह 24 कैरेट सोने, हीरे और नीलम से जड़ा हुआ है. इसके अलावा, तकिए को भरने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कपास रोबोट मिलिंग मशीन से आता है.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Shivraj Singh Chouhan On Modi 3.0 100 Days: महिला सशक्तिकरण, कृषि क्षेत्र में अहम योगदान, साथ ही मेगा प्लान की तैयारी
Topics mentioned in this article