ये है दुनिया का सबसे महंगा तकिया, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, बनाने में लगे 15 साल, जानें क्या है खासियत

तकिए में 24 कैरेट सोने का आवरण होता है - एक चमकदार कपड़े का कवर जो सुरक्षित और स्वस्थ नींद के लिए सभी विद्युत चुम्बकीय विकिरण को कथित रूप से अवरुद्ध करता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ये है दुनिया का सबसे महंगा तकिया, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

एक डच सरवाइकल विशेषज्ञ से डिज़ाइनर बने एक शख्स ने दुनिया के सबसे महंगे तकिए (world's most expensive pillow) को बनाया और डिज़ाइन किया है. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, "टेलरमेड पिलो" (Tailormade Pillow) दुनिया का सबसे विशिष्ट और उन्नत तकिया है. यह मिस्र के कपास और शहतूत रेशम से बना है और गैर विषैले डच मेमोरी फोम से भरा है. नीदरलैंड के थिज वैन डेर हिल्स्ट ने तकिए का निर्माण किया है, जो आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के अनुसार $ 57,000 (लगभग ₹ 45 लाख) में बिकता है.

वेबसाइट के मुताबिक, हिल्स्ट को इस खास तकिए को बनाने में 15 साल लगे. यह 24 कैरेट सोने, हीरे और नीलम से जड़ा हुआ है. इसके अलावा, तकिए को भरने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कपास रोबोट मिलिंग मशीन से आता है.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: कांवड़ यात्रा से पहले 'नाम बताओ, पहचान बताओ' | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article