सबसे स्मार्ट और अनोखी टीशर्ट है ये, इसे पहनने के बाद चाकू का नहीं होगा असर, वीडियो देखें

दुनिया कितनी बदल चुकी है. अभी हाल ही में एक कंपनी ने एक ख़ास टीशर्ट बनाई है, जिसपर चाकू या धारदार हाथियार का कोई असर नहीं होता है. अभी तक सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी ही ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल करते थे, मगर अब कंपनियों ने आमलोगों के लिए ऐसी टीशर्ट बनाई

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

दुनिया कितनी बदल चुकी है. अभी हाल ही में एक कंपनी ने एक ख़ास टीशर्ट बनाई है, जिसपर चाकू या धारदार हाथियार का कोई असर नहीं होता है. अभी तक सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी ही ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल करते थे, मगर अब कंपनियों ने आमलोगों के लिए ऐसी टीशर्ट बनाई है. जिसे पहन कर लोग अपनी सुरक्षा कर सकते हैं. ये बेहद हाइटेक कंपनी है. (T-Shirt to Protect from Knife Attack). इस टीशर्ट को ब्रिटेन की कंपनी (British Armour Making Company) पीपीएसएस ग्रुप (PPSS Group) ने बनाई है. ये कंपनी शरीर की सुरक्षा करने वाले कवच बनाने के लिए जानी जाती है. ये कंपनी ऐसे कवच बनाती है जो आम लोगों के खरीदने के लिए भी उपलब्ध होती हैं.

वीडियो देखें

ये खास टीशर्ट कार्बन फाइबर से बनाई गई है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि सैंकड़ों बार हमला करने के बावजूद भी इंसान को कोई चोट नहीं पहुंचती है. आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस टीशर्ट को बनाई गई है. जानकारी के मुताबिक, कार्बन एटम से बनने 5-10 माइक्रोमीटर के फाइबर को कार्बन फाइबर कहा जाता है. ये कॉटन फाइबर के मुकाबले बेहद मजबूत होते हैं.

इस वीडियो को फॉसबाइट्स नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. इस टीशर्ट से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे करोड़ों लोग देख चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Encounter In Uttar Pradesh: यूपी के Pilibhit, Lucknow और Noida में मुठभेड़