Zomato 2020 Meme: साल 2020 में लोगों ने ऐसे दिया खाने का ऑर्डर, जोमैटो के फनी मीम्स देख आ जाएगी हंसी

जोमैटो (Zomato) ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ पुराने ट्वीट्स शेयर किए हैं. जिनसे ये पता चलता है कि इस पूरे साल लोगों ने खाने के लिए कौन-कौन सी चीजें और किस तरह से ऑर्डर कीं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Zomato 2020 Meme: साल 2020 में लोगों ने ऐसे दिया खाने का ऑर्डर, जोमैटो के फनी मीम्स देख आ जाएगी हंसी
नई दिल्ली:

आज साल 2020 का आखिरी दिन है, लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं. ऐसे में जोमैटो (Zomato) ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ पुराने ट्वीट्स शेयर किए हैं. जिनसे ये पता चलता है कि इस पूरे साल लोगों ने खाने के लिए कौन-कौन सी चीजें और किस तरह से ऑर्डर कीं. जोमैटो के इन पुराने और फनी ट्वीट्स को देखकर आपको मज़ा तो आएगा ही, साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि जोमैटो पर बने वो कौन मीम्स थे जो साल 2020 में बहुत ट्रेंडिंग थे. आपको बता दें कि सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग मीम जो था वो है रसोड़े में कौन था ? ये मीम बहुत ट्रेंडिंग रहा और लोगों ने इस मीम से बहुत मस्ती भी की. ऐसे ही कुछ और मीम्स भी हैं, जो साल 2020 में काफी ट्रेंडिंग रहे.

ज़ोमैटो की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल सबसे अधिक ऑर्डर बेंगलुरु के यश ने दिए. यश ने इस साल 1,380 बार खाने का ऑर्डर दिया- एक दिन में लगभग चार बार होता था ऑर्डर.

Advertisement

जबकि, कोरोनोवायरस महामारी के लिए पहचाने जाने वाले इस साल में लोगों ने घर में सबसे ज्यादा खाना बनाया.  लेकिन, इसके बावजूद दिल्ली के लोगों का मोमोज़ के लिए जो प्यार था वो कम नहीं हुआ. दिल्ली के लोगों ने मुंबई, बेंगलुरु और पुणे से ज्यादा मोमोज का ऑर्डर दिया.

Advertisement

फिर बिरयानी इस साल, सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश थी. ज़ोमैटो ने हर 22 मिनट पर बिरयानी का ऑर्डर दिया. इस बीच, वेज बिरयानी को 2020 में 1,988,094 बार ऑर्डर किया गया था.

Advertisement

महाराष्ट्र के जलगाँव में एक जोमैटो  यूजर ने 369 पिज्जा ऑर्डर किए और देश भर में पिज्जा का ऑर्डर मई में लगभग 4.5 लाख से बढ़कर नवंबर में 17 लाख हो गया.

Advertisement

2020 में आपने कौन सी डिश ऑर्डर की? हमें कमेंट्स सेक्शन में जाकर जरूर बताएं.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में "मिट्टी के चूल्हे" का क्या है महत्व? कुम्हारों को क्या है मेले से आस?
Topics mentioned in this article