पिछले दो दिन से राजधानी में तापमान बढ़ने के चलते उमस और गर्मी से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. जिसकी वजह से लोग इस झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज यानी शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में अचानक हुई तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसके साथ ही मौसम का मिजाज भी बदल गया है. यहां बारिश के साथ ही ठंडी-ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. जिससे अब मौसम काफी सुहावना हो गया है.
वहीं, मौसम का मज़ा लेने के साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने इलाके में हो रही बारिश के वीडियो भी शेयर करने शुरु कर दिए. लोगों ने एक्स पर बारिश के वीडियो शेयर में ज़रा भी समय बर्बाद नहीं किया. लोग मौसम का आनंद कैसे ले रहे हैं, य़े शेयर करने से लेकर दिल्ली शहर की तुलना हिल स्टेशनों से करने तक, लोगों ने विभिन्न ट्वीट्स के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं. आइए नज़र डालते हैं लोगों के रिएक्शन पर...
एक यूजर ने मजाक में लिखा, “यह दिल्ली है धर्मशाला नहीं,” वीडियो में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश को कैद किया गया है. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “यह दिल्ली है धर्मशाला नहीं,” वीडियो में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश को कैद किया गया है. कुछ लोगों ने अचानक हुई भारी बारिश पर हैरानी जताई. बिल्कुल इस शख्स की तरह जिसने लिखा, "ये क्या हो रहा है दिल्ली में #Delhi Rains" एक अन्य ने कहा, "आज दिल्ली का मौसम अलग मूड में है." तीसरे ने कहा, “एक घंटे पहले धूप और गर्मी थी और अब काले बादलों के साथ बारिश हो रही है.”
मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान जताया था. IMD ने राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को सामान्यत: बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान व्यक्त किया था. मौसम विभाग के अनुमान के बाद दिल्ली में हुई बारिश से दिल्लीवासियों ने राहत की सांस ली है.