आग लगने के बावजूद भी नहीं पिघलती है ये आइसक्रीम, खाने में सबसे ज्यादा टेस्टी होती है

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स आइस्क्रीम में आग लगा रहा है, मगर आइस्क्रीम पिघल नहीं रही है. चीन के लक्जरी आइसक्रीम ब्रांड, Zhong Xue Gao या Chicecream ने एक ऐसी आइसक्रीम बनाई है, जिसका आग भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

यूंतोकई ऐसे लोग हैं,जो आइस्क्रीम को खाना पसंद करते हैं. आइस्क्रीम को खाने वाले गर्मी के दिनों में बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, वहीं कुछ आइस्क्रीम लवर्स ऐसे हैं, जो सर्दियों में भी आइस्क्रीम को खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं. आइस्क्रीम खाते समय एकबात ध्यान में रखने की जरूरत है. आइस्क्रीम को जितनी जल्दी खा लियाजाए, उतना ही सही है. क्योंकि आइस्क्रीम बहुत ही जल्दी पिघल जाती है. मगर आज हम आपको एक ऐसी आइस्क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जल्दी पिघलती ही नहीं. इतना ही नहीं, इस आइस्क्रीम में आग भी लगा देने से फर्क नहीं पड़ता है. चीन की एक कंपनी ने ऐसी आइसक्रीम बना डाली, जो सभी आइस्क्रीम से जरा हटके हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप पूरी तरह से दंग हो जाएंगे.

देखें वीडियोॉ

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स आइस्क्रीम में आग लगा रहा है, मगर आइस्क्रीम पिघल नहीं रही है. चीन के लक्जरी आइसक्रीम ब्रांड, Zhong Xue Gao या Chicecream ने एक ऐसी आइसक्रीम बनाई है, जिसका आग भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स पूरी तरह से हैरान हैं.

इस वीडियो में जोजानकारी दी गई है, वो चीनी भाषा में. वीडियो के आधार पर यही दावा किया जा रहा है कि ये आइस्क्रीम बहुत जल्दी नहीं पिछलती है. इस वीडियो पर कई यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

Featured Video Of The Day
RJD ने बंगला खाली करने से किया मना | Bihar | Tejashwi Yadav | Rabri Devi | Breaking News
Topics mentioned in this article