कभी देखा है ऐसा समोसा, जिसमें सिरियल नंबर लगा हो, फोटो हो रही है वायरल

इस देश में सभी लोगों को समोसा पसंद है. चाहे यूपी का हो चाहे बिहार का, हर कोई खट्टी-मिठ्ठी चटनी के साथ समोसा का स्वाद ज़रूर लेना चाहता है. ऑफिस की समोसा पार्टी हो या घर में आए मेहमानों का नाश्ता, समोसे हर जगह उपलब्ध रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

इस देश में सभी लोगों को समोसा पसंद है. चाहे यूपी का हो चाहे बिहार का, हर कोई खट्टी-मिठ्ठी चटनी के साथ समोसा का स्वाद ज़रूर लेना चाहता है. ऑफिस की समोसा पार्टी हो या घर में आए मेहमानों का नाश्ता, समोसे हर जगह उपलब्ध रहते हैं. कोई कितना भी समोसा खा ले, उसे और खाने की इच्छा रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है, वो तस्वीर समोसा से ही जुड़ी हुई है. 

पहले इस तस्वीर को देखिए

क्या आपने कभी ऐसा समोसा देखा है जिसमें सिरियल नंबर लगा हो. नहीं, यही आपका जवाब भी होगा, यही जवाब मेरा है और यही जवाब उनत तमाम समोसा लवर्स को है. क्योंकि इससे पहले हमने कभी समोसे में क्रमांक संख्या नहीं देखे थे.

आखिर ये मामला क्या है

इस तस्वीर में दो समोसे नज़र आ रहे हैं. इन समोसे की खासियत ये है कि इसमें सिरियल नंबर्स लगे हुए हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही ये फोटो वायरल हो रही है. कई यूज़र्स सोच में पड़ गए हैं कि आखिर मामला क्या है? 

Featured Video Of The Day
America में कुदरत का डबल अटैक! कहीं बाढ़, कहीं धधक रही जंगल की आग | News Headquarter