सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक 79 साल की बुजुर्ग महिला एके-47 जैसे हथियार के साथ मौजूद है. लोग इस तस्वीर को बहुत ज़्यादा शेयर कर रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं. सवाल उठ रहा है कि आख़िर इस उम्र में इस बुजुर्ग महिला को एके-47 उठाने की ज़रूरत क्यों पड़ी?
dailymail वेबसाइट के मुताबिक, रूस के संभावित हमले की आशंका को देखते हुए यूक्रेन अपने नागरिकों को आपात काल में लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए हथियारों को चलाना सिखा रहा है. ये तस्वीर उसी समय की है. यूक्रेन सरकार ने अपने नागरिकों को प्रशिक्षित कर रही है, जिसमें आमलोगों को एके-47 चलाना सिखाया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर में करीब 79 साल की उम्र की एक बुजुर्ग महिला भी मौजुद थी. वो अपने देश की रक्षा के लिए एके-47 चलाना सीख रही है. इसी क्रम में ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है.
तस्वीर देखें
79 साल की वेलेंटीना कोंस्टेंटिनोवस्का (Valentyna Konstantynovska) के भीतर भी देश के लिए लड़ने का जज्बा किसी युवा से कम नहीं है. इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल.
वेलेंटीना कोंस्टेंटिनोवस्का ने मीडिया से कहा कि अगर हालात खराब हुए तो मैं फायरिंग करने के लिए तैयार हूं. मैं अपने घर, अपने शहर, अपने बच्चों की रक्षा करूंगी. मैं ऐसा इसलिए करूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि मैं इसके लिए तैयार हूं. मैं अपना देश, अपना शहर नहीं खोना चाहती. ये वाकई में बहुत ही पावरफुल तस्वीर है. सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं.