पाकिस्तान में KFC राइडर बनकर नाइट ड्यूटी करती है ये लड़की, जानें क्यों वायरल हुई कहानी ?

मीरब नाम की लड़की फैशन डिजाइन का काम कर रही थी और अपनी शिक्षा के लिए और अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए डिलीवरी एजेंट के रूप में पार्ट टाइम काम भी कर रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तान में KFC राइडर बनकर नाइट ड्यूटी करती है ये लड़की

इंटरनेट समय-समय पर हमारे जैसे लोगों द्वारा अनुभव की गई वास्तविक जीवन की कहानियों पर मंथन करता है जो पढ़ने के लिए अत्यधिक प्रेरक हैं. ये कहानियां न केवल हमारी नैतिकता को बढ़ाती हैं बल्कि सपनों का पीछा करते समय हमें आशा की भावना देती हैं. पाकिस्तान (Pakistan) की एक लड़की की ऐसी ही एक कहानी बताने वाली एक लिंक्डइन पोस्ट (LinkedIn post) ने कई लोगों के दिलों को छू लिया है.

Fizza Ijaz द्वारा शेयर की गई पोस्ट में बताया गया है कि कैसे Fizza ने रात में पास के KFC आउटलेट (KFC outlet) पर ऑर्डर दिया. डिलीवरी एजेंट के बारे में पूछताछ करते हुए, वह एक महिला की आवाज सुनकर हैरान रह गई और साहसी लड़की से मिलने के लिए दौड़ पड़ी. फ़िज़ा ने लिखा, "मैं इतनी उत्साहित हो गई कि मैं उसे लेने के लिए गेट के बाहर खड़ी हो गई और हमने (मेरे दोस्त और मैंने) उससे 10 मिनट तक उसकी गतिविधियों, जुनून और बाइक राइडिंग कौशल सहित कई चीजों के बारे में बात की."

Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India
Topics mentioned in this article