नाव पर चढ़कर ''टाइटैनिक पोज़'' में दिखा ये प्यारा डॉग, साथ में हॉर्न की तरह आाज़ भी निकालता है

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक डॉग बड़े ही मस्ती के साथ नौका का आनंद ले रहा है. वीडियो में सुना जा सकता है कि डॉग हॉर्न जैसी आवाज़ भी निकाल रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन और अनोखे वीडियो वायरल होते रहते हैं. इंटरनेट की दुनिया में लोग वीडियो को देखना ख़ूब पसंद करते हैं. अच्छे वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर शेयर भी कर देते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कुत्ता नाव के आगे खड़ा होकर हॉर्न बजा रहा है. इतन ही नहीं, यह डॉग टाइटैनिक पोज़ में खड़ा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा खुश हैं. इस वीडियो को लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक डॉग बड़े ही मस्ती के साथ नौका का आनंद ले रहा है. वीडियो में सुना जा सकता है कि डॉग हॉर्न जैसी आवाज़ भी निकाल रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है.

वायरल हो रहे इस प्यारे वीडियो को 22 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है. इस वीडियो को ट्विटर पर FredSchultz35 नाम के यूज़र द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो पर बहुत ही दिलचस्प कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा है कि ये तो बहुत ही लाजवाब डॉग है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- हॉर्न सही बजाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: यूपी वालों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए क्या कहा?