Wafadar Dog : जब डॉगी ने गलत काम करने पर पकड़ लिया मालिक का हाथ, जानें फिर क्या हुआ...देखें Viral Video

आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर आप के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. वीडियो में एक प्यारा सा डॉगी अपने मालिक को शराब पीने से रोक रहा है और जमीन पर लेटकर बता रहा है. कि शराब पीने से क्या हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जब डॉगी ने ड्रिंक करने पर पकड़ ल‍िया हाथ
नई दिल्‍ली:

अपने मालिक के प्रति कुत्ते बहुत वफादार होते है. कुत्तों की वफादारी को लेकर कई फिल्में भी बनाई जा चुकी हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कई बार ये कुत्ते इतने ज्यादा समझदार भी हो सकते हैं कि अपने मालिक को गलत काम करने से रोक लें. दरअसल आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर आप के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. वीडियो में एक प्यारा सा डॉगी अपने मालिक को शराब पीने से रोक रहा है और जमीन पर लेटकर बता रहा है. कि शराब पीने से क्या हो सकता है.

क्यूनेट ओवरलोड  

आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ‘हैप्पी' स्माइल कैप्शन के साथ इस वीडियो को पोस्ट किया है. 44 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक शराब का ग्लास हाथ में लिए नजर आ रहा है, जैसे ही वो शराब पीने वाला होता है, तो वहां मौजूद डॉगी उसे रोकने के कोशिश करता है, उसके बाद भी युवक शराब पीने चाहता है, तो डॉगी जमीन पर लेट जाता है, जिसके बाद युवक शराब नहीं पीता है. तो डॉगी प्यार से उसके गले लग जाता है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को यूजर भी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है ‘कुत्तों को पता है, इंसानों के लिए क्या सही है, लेकिन इंसानों को नहीं'. तो दूसरे यूजर ने कमेंट किया - ‘क्यूनेट ओवरलोड'.

'एंटी लिकर कैम्पेन' का ब्रांड एम्बेसेडर

बता दें, कि हर साल शराब पीने से हर साल में विश्व में तीस लाख और भारत में दस लाख लोगों की मौत शराब पीने से होती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में होने वाली 20 मौतों में से 1 मौत शराब पीने से होती है. इसलिए दुनिया भर में नशा मुक्ति अभियान चलाए जा रहे है, और लोगों से शराब का सेवन न करने की अपील की जा रही है. ऐसे में मालिक को शराब पीने से रोकने वाला ये कुत्ता 'एंटी लिकर कैम्पेन' का ब्रांड एम्बेसेडर लग रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Act SC hearing: वक्फ पर ‘सुप्रीम सुनवाई' – किसकी दलील में कितना दम ? NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article